राधा-माधव ने मनाया नुआंखाई भेंटघाट

By Edited By: Publish:Sun, 31 Aug 2014 07:20 PM (IST) Updated:Sun, 31 Aug 2014 07:20 PM (IST)
राधा-माधव ने मनाया नुआंखाई भेंटघाट

जागरण संवाददाता, झारसुगुड़ा : बेहरामाल स्थित राधा-माधव की ओर से गत शनिवार को स्थानीय राधा-माधव मंदिर परिसर में पश्चिम ओडिशा का गण पर्व नुआंखाई भेंटघाट का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पूर्णचंद्र माफीदार ने कहा कि वर्तमान के आधुनिक समाज में नुआंखाई जैसे एक कृषि पर्व का आयोजन करना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। वर्तमान की आधुनिकता की दौड़ में संयुक्त परिवार जिस प्रकार टूट रहा है उसे बचाने के लिए इस तरह की भेंटघाट पुन: परिवार व समाज में एकता को बढ़ावा देकर एकजुटता बनाने में सफल साबित होता है। अतिथियों के भाषण के बाद संघ के ओर से पूर्व में आयोजित कैरम व लूडो प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। समारोह में सम्मानित अतिथि रामचंद्र बेहेरा, सोमनाथ राउत, डॉ. प्रदीप राउत, प्रकाश त्रिपाठी, जनक साहु, राधा मोहन त्रिपाठी चित्रलोचन भइंसा व फकीरा नायक आदि मंचासीन थे।

chat bot
आपका साथी