ट्रक की ठोकर साइकल सवार गंभीर

By Edited By: Publish:Thu, 28 Aug 2014 09:07 PM (IST) Updated:Thu, 28 Aug 2014 09:07 PM (IST)
ट्रक की ठोकर साइकल सवार गंभीर

झारसुगुड़ा : बुधवार की संध्या करीब सवा छह बजे स्थानीय बड़माल स्थित बीजू पटनायक चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक साइकल को ठोंक दिया, जिससे साइकल सवार किसलय तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गया है। स्थानीय लोगों ने घटनास्थल से उसे चिकित्सालय के हास्पिटल भेजा। बड़माल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर लिया है। घायल किसलय शहर के बरोमाल में भाड़े का एक मकान में रहता है और वह भूषण स्टील प्लांट में एक निजी ठेका कंपनी जीएमसीएल के अधीन टेक्निशीयन के रूप में कार्यरत है।

chat bot
आपका साथी