मुफ्त स्किन जांच शिविर 11 को

लायंस क्लब कटक पर्ल एवं तेरापंथ महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में तेरापंथ भवन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Jul 2018 04:04 PM (IST) Updated:Sun, 08 Jul 2018 04:04 PM (IST)
मुफ्त स्किन जांच शिविर 11 को
मुफ्त स्किन जांच शिविर 11 को

जासं, कटक : लायंस क्लब कटक पर्ल एवं तेरापंथ महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में तेरापंथ भवन कठगड़ा साही में त्वचा समस्या विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें क¨लगा हॉस्पिटल, भुवनेश्वर की स्किन डॉक्टर प्रियंका अग्रवाल ने बताया कि हमारी जन्मपत्री से हमारी स्किन के बारे में पता चलना चाहिए चेहरे से नहीं। त्वचा की विभिन्न समस्याएं जैसे सफेद दाग, आंखों के नीचे झुर्रियां पड़ना, चेहरे पर काली छाइयां पड़ना, पिंपल्स, त्वचा का ढीला पड़ना, बाल झड़ना आदि बीमारियों के बारे में उन्होंने विस्तार से जानकारी देते हुए इन सब के इलाज के बारे में भी सुझाव दिए। इस मौके पर समाज सेविका सम्पति मोड़ा, पर्ल की अध्यक्ष मंजू सिपानी, सचिव रमा बजाज, तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष इंदिरा लुनिया, मंत्री सुमन बेताला ने डॉक्टर अग्रवाल एवं क¨लगा हॉस्पिटल की मार्के¨टग मैनेजर रश्मि रंजन साह का गुलदस्ता एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मान किया। इस मौके पर मार्के¨टग मैनेजर साह ने जानकारी दी कि आगामी 11 जुलाई को सुबह 11 बजे से सांय 5 बजे तक फ्री स्किन चेकअप कैंप है जिसमें पहले से रजिस्ट्रेशन करवाकर इच्छुक व्यक्ति अपनी त्वचा संबंधी बीमारी की मुफ्त जांच करवा सकते हैं। दोनों संस्था के कार्यकारिणी सदस्य विनोद नाहटा ने स्वागत भाषण दिया।

chat bot
आपका साथी