मानवाधिकार आयोग प्रतिनिधि ने किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता, कटक : कटक शिशु भवन में हुई शिशुओं की मौत मामले की जांच के संदर्भ

By Edited By: Publish:Thu, 05 Jan 2017 03:07 AM (IST) Updated:Thu, 05 Jan 2017 03:07 AM (IST)
मानवाधिकार आयोग प्रतिनिधि ने किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता, कटक : कटक शिशु भवन में हुई शिशुओं की मौत मामले की जांच के संदर्भ में बुधवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग व एनएचआरसी ईस्ट जोन के विशेष प्रतिनिधि दामोदर षडंगी ने शिशु भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी रिकॉर्डो व कागजातों की जांच के साथ ही शिशु भवन के अधिकारियों एवं वरिष्ठ चिकित्सकों संग चर्चा भी किए। दो दिवसीय शिशु भवन परिदर्शन में आने वाले विशेष प्रतिनिधि अस्पताल में इलाज व्यवस्था एवं आधारभूमि की जांच करेंगे। इसके बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को अपनी रिपोर्ट देंगे।

ज्ञात हो कि विगत वर्ष कटक शिशु भवन में 53 शिशुओं की मौत हो गई थी। इसे लेकर अस्पताल की भूमिका पर सवालिया निशान लग रहे थे। इतनी संख्या में शिशुओं की मौत होने के बाद मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने हस्तक्षेप किया था और घटने की जांच का निर्देश दिया था।

chat bot
आपका साथी