वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए कटक में इलाज करा रही महिला ने की प्रधानमंत्री से बात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिला रोगी के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए बात की।

By BabitaEdited By: Publish:Thu, 07 Jun 2018 02:48 PM (IST) Updated:Thu, 07 Jun 2018 03:38 PM (IST)
वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए कटक में इलाज करा रही महिला ने की प्रधानमंत्री से बात
वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए कटक में इलाज करा रही महिला ने की प्रधानमंत्री से बात

भुवनेश्वर, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार सुबह 9:30 बजे कटक श्रीरामचन्द्र भंज (एससीबी) मेडिकल में इलाज करा रही एक महिला रोगी के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए चर्चा की है। जानकारी के मुताबिक उक्त महिला कटक जिला के सालेपुर थाना इलाके की उर्मिला स्वांई है। उर्मिला का 15 दिन पहले एससीबी मेडिकल के अस्थिशल्य विभाग में घुटने का आपरेशन कर कृत्रिम घुटना लगाया गया था।

वर्ष 2017 अगस्त रोगियों के क्षेत्र में उपयोग में आने वाली विभिन्न प्रत्यारोपण सामग्री की कीमत निर्धारित करने को प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया था। निर्देश के मुताबिक घुटना प्रत्यारोपण के लिए जरूरी सामग्री पहले अधिक दर में बेची जा रही थी। प्रधानमंत्री के निर्देश के बाद इसकी कीमत 60 हजार रुपया निर्धारित की गई थी। इसे ठीक ढंग से कार्यकारी किया जा रहा है या नहीं उसे जानने के लिए प्रधानमंत्री ने गुरुवार की सुबह 9:30 बजे से 10 बजे के बीच देश के विभिन्न सरकारी मेडिकल कालेजों में इलाज कराने वाले राेगियों के साथ सीधे चर्चा की है। ऐसे में प्रधानमंत्री ने कटक एससीबी में इलाज करा रही महिला उर्मिला स्वांई के साथ भी इस संबंध में जानकारी ली। उर्मिला को कटक जिलाधीश के वीडियो कान्फ्रेंस हाल में लाया गया जहां से प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे चर्चा की।

chat bot
आपका साथी