15 दिसंबर को होगा मारवाड़ी सम्मेलन का अधिवेशन

उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, कटक का 10वां स्थापना दिवस एवं तीसरी कार्यकारिणी बैठक नगर अध्यक्ष सुरेश कमानी की अध्यक्षता में आयोजित रही। इसमें सम्मेलन का अधिवेशन सात अक्टूबर के बदले आगामी 15 दिसंबर को नगर स्थित शहीद भवन में करने का निर्णय लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Oct 2018 04:47 PM (IST) Updated:Sat, 06 Oct 2018 04:47 PM (IST)
15 दिसंबर को होगा मारवाड़ी सम्मेलन का अधिवेशन
15 दिसंबर को होगा मारवाड़ी सम्मेलन का अधिवेशन

जासं, कटक : उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, कटक का 10वां स्थापना दिवस एवं तीसरी कार्यकारिणी बैठक शाखा अध्यक्ष सुरेश कमानी की अध्यक्षता में आयोजित रही। इसमें सामाजिक सेवा से जुड़े कार्यक्रमों पर चर्चा कर कुरीतियां, आडंबर व फिजूल खर्ची को जड़ से खत्म करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में संस्थापक अध्यक्ष सूर्यकांत सांगनेरिया, सचिव दिनेश जोशी, कोषाध्यक्ष दीनबंधु खंडाल, सह कोषाध्यक्ष राजकुमार सुल्तानिया, पूर्व अध्यक्ष देवकी नंदन केडिया, जोगेन्द्र अग्रवाल, राजकिशोर मोदी, विमल जोशी, जय प्रकाश सैन, कौशल शर्मा आदि ने उपस्थित रहकर सर्वप्रथम दिवंगत आत्माओं की सद्गति लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर सांगनेरिया ने समाज सुधार की दिशा में, मुख्य रूप से शादी समारोह में मद्यपान वर्जन, आतिशबाजी एवं ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण, दिखावा से बचने, फिजूल खर्च पर नियंत्रण, दिन की शादी को प्राथमिकता, भोजन में अधिकतम 25 व्यंजन, निमंत्रण कार्ड खर्च में नियंत्रण एवं सोशल मीडिया से निमंत्रण पर ज्यादा फोकस, कन्याभ्रूण हत्या पर रोक, बढ़ते तलाक एवं अन्य पारिवारिक मतभेद जैसे विषयों पर काम करने की जरूरत बतायी।

अध्यक्ष सुरेश कमानी, महासचिव दिनेश जोशी, कार्यकारी अध्यक्ष पवन तयाल, मंगल चंद चोपड़ा, श्याम सुन्दर पोद्दार, नंदकिशोर जोशी, हनुमान मल ¨सघी, सुरेश शर्मा, कमल कुमार सिकरिया, अरुण कुमार बुधिया, सुभाष केडिया ने भी अपने-अपने विचार रखे। इस मौके पर सम्मेलन का 10 वां महाधिवेशन 7 अक्टूबर के बदले 15 दिसंबर को नगर स्थित शहीद भवन में करने का निर्णय लिया गया। साथ ही मोहन लाल जैन एवं अशोक जालान फाउंडेशन के सहयोग से एक शव वाहन समाज को समर्पित करने की जानकारी दी गई। इस अवसर पर कटक क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. राजकुमार संतुका को सम्मानित भी किया गया।

chat bot
आपका साथी