महानदी मामले में सीएम को पक्षकार बनाने पर सुनवाई

जागरण संवाददाता, कटक : महानदी पानी विवाद मामले में मुख्यमंत्री को पक्षकार बनाने के लिए गुहार ला

By Edited By: Publish:Fri, 07 Oct 2016 02:48 AM (IST) Updated:Fri, 07 Oct 2016 02:48 AM (IST)
महानदी मामले में सीएम को पक्षकार बनाने पर सुनवाई

जागरण संवाददाता, कटक : महानदी पानी विवाद मामले में मुख्यमंत्री को पक्षकार बनाने के लिए गुहार लागते हुए दायर याचिका की सुनवाई हाईकोर्ट में हुई। आवेदनकारी के वकील डॉ.अशोक कुमार महापात्र ने बहस छेड़ते हुए अदालत को दर्शाया कि समूचे मामले में मुख्यमंत्री को पक्षकार बनाना चाहिए। हालाकि यह बहस पूरी नहीं हो सकी और अगली सुनवाई हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस विनित शरण एवं न्यायाधीश जस्टिस विद्युत रंजन षडंगी को लेकर गठित खंडपीठ ने पूजा के बाद तक टाल दिया। विदित हो कि महानदी के ऊपरी हिस्से में छत्तीसगढ़ सरकार के बैराज निर्माण कराने के पश्चात राज्य में इसका प्रतिवाद हुआ था। इस घटना में हाईकोर्ट से हस्तक्षेप की गुहार लगाते हुए महानदी बचाओ मंच की ओर से बरदा प्रसन्न पटनायक ने एक मामला दर्ज किया था। बाद में आवेदनकारी ने एक मिसकेस दायर कर समूचे मामले में मुख्यमंत्री को पक्षकार बनाने के लिए गुहार लगाई थी। इसकी सुनवाई अब हाईकोर्ट में जारी है।

chat bot
आपका साथी