कटक में 65 किलो चांदी के गहने चोरी

जेवरात कारोबारी के घर से 65 किलो चांदी के गहने चोरी हो गए, वह मंगलाबाग थाना अंतर्गत बनियासाही इलाके में किराए के मकान में रहकर जेवरात का कारोबार करते हैं।

By BabitaEdited By: Publish:Tue, 09 Oct 2018 01:47 PM (IST) Updated:Tue, 09 Oct 2018 02:25 PM (IST)
कटक में 65 किलो चांदी के गहने चोरी
कटक में 65 किलो चांदी के गहने चोरी

कटक, जेएनएन। शहर के एक जेवरात कारोबारी के घर से 65 किलो चांदी चोरी होने का आरोप सामने आया है। बीते शनिवार को मंगलाबाग थाना में शिकायत होने के बाद पुलिस मामला दर्ज कर घटना की छानबीन कर रही है। 

घटनाक्रम के अनुसार, उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना मदनमोहन गेट के मोती कटरा निवासी राकेश कुमार वर्मा जेवरात व्यापारी हैं। वह मंगलाबाग थाना अंतर्गत बनियासाही इलाके में किराए के मकान में रहकर जेवरात का कारोबार करते हैं। राकेश का आरोप है कि पिछले महीने वह आगरा से 65 किलों चांदी के गहने लेकर कटक आए थे, जिसकी कीमत करीबन 30 लाख रुपये है। इन गहनों को वह अपने किराए के घर में रखे थे। 21 सितम्बर को पिंडदान करने के लिए वह अपने पैतृक गांव आगरा गए थे। पड़ोसी ने घर का ताला टूटा देखकर शनिवार को मकान मालिक को इसकी सूचना दी।

मकान मालिक भावना ने हमें सूचना दी। इसके बाद जब वह कटक अपने किराए के घर में पहुंचे तो उन्हें पता चला कि तमाम चांदी के गहने चोरी हो गए हैं। गहना रखने वाले 10 प्लास्टिक के बक्से खुले हुए थे। राकेश ने बताया कि हमें किसी पर संदेह नहीं है। शहर में दो साल से व्यापार करते हैं, इस किराए के घर में पांच महीने से रह रहे हैं। राकेश की शिकायत के बाद साइंटिफिक टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की है। इस घटना में कौन शामिल है और इस आरोप में कितनी सच्चाई है, इसकी जांच पुलिस कर रही है।

chat bot
आपका साथी