रक्तदाताओं का एक लाख का बीमा कराएगा लायंस क्लब

लायंस क्लब कटक प्राइड की आमसभा रविवार को अध्यक्ष सुनील मुरारका की अध्यक्षता मे आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Jul 2019 09:56 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jul 2019 06:46 AM (IST)
रक्तदाताओं का एक लाख का बीमा कराएगा लायंस क्लब
रक्तदाताओं का एक लाख का बीमा कराएगा लायंस क्लब

जासं, कटक : लायंस क्लब कटक प्राइड की आमसभा रविवार को अध्यक्ष सुनील मुरारका की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बक्सी बाजार स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित इस बैठक में लायन रवींद्र बाजोरिया, अनिल मुरारका, संतोष चौधरी, प्रसन्न कुमार भुइंया, उमेश सिकारिया, संजीव कुमार अग्रवाल, बजरंग चिमनका, सुधाकर कुमार साही प्रमुख की उपस्थिति में क्लब के आगामी छह महीने के कार्यक्रमों का खाका खींचा गया। इसमें मुख्यरूप से स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर, व्हील चेयर वितरण, कंबल वितरण, स्वास्थ्य जागरूकता शिविर जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। अध्यक्ष लायन सुनील मुरारका ने कहा कि क्लब का गठन चार साल पहले हुआ है। इसके बाद से ही सभी सामाजिक कार्यक्रम में क्लब की सहभागिता है। बैठक में निर्णय लिया गया कि 31 जुलाई को रक्तदान शिविर लगाया जाएगा एवं सभी रक्तदाताओं का एक लाख का बीमा कराया जाएगा। मुरारका ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी से सहयोग की कामना की। लायन सुधाकर कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

chat bot
आपका साथी