रिया मामले में एनसीबी को पूर्ण सहयोग करेगी ओडिशा पुलिस : डीजीपी

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत घटना में दिन-ब-दिन जांच पड़ताल तेज होती जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Aug 2020 12:36 AM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2020 06:23 AM (IST)
रिया मामले में एनसीबी को पूर्ण सहयोग करेगी ओडिशा पुलिस : डीजीपी
रिया मामले में एनसीबी को पूर्ण सहयोग करेगी ओडिशा पुलिस : डीजीपी

जासं, कटक : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत घटना में दिन-ब-दिन जांच पड़ताल तेज होती जा रही है। सीबीआइ द्वारा जांच शुरू किए जाने के पश्चात जाने अनजाने कई सूचनाएं बाहर निकल कर आ रही है। ऐसे में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की नशा कारोबार संबंधित घटना की जांच नेशनल नारकोटिक ब्यूरो कर रही है। कुछ मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, रिया चक्रवर्ती भुवनेश्वर आई थी और उस दौरान नशा कारोबार की बात भी सामने आ रही है। इस बारे में अभी तक एनसीबी ने किसी भी तरह का सहयोग ओडिशा पुलिस से नहीं मांगा है। इस बारे में किसी भी तरह की सूचना भी नहीं मिली है। अगर उस घटना में एनसीबी की टीम ओडिशा पुलिस से कुछ भी सहयोग मांगेगी तो निश्चित तौर पर उन्हें राज्य पुलिस की ओर से सहयोग दिया जाएगा। यह बात पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभय ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कही है। डीजीपी ने कहा कि फिलहाल उस घटना की जांच राष्ट्रीय एजेंसी द्वारा की जा रही है ऐसे में उस बारे में कुछ भी अभी बोलना ठीक नहीं होगा।

chat bot
आपका साथी