एससीबी मेडिकल में क्लोरीन गैस लीक मामले में रिपोर्ट तलब

नगर स्थित श्रीरामचन्द्र भंज मेडिकल (एससीबी) के पीएचडी पंपहाउस से विगत दिनों लीक हुई

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Dec 2017 02:41 AM (IST) Updated:Fri, 15 Dec 2017 02:41 AM (IST)
एससीबी मेडिकल में क्लोरीन गैस लीक मामले में रिपोर्ट तलब
एससीबी मेडिकल में क्लोरीन गैस लीक मामले में रिपोर्ट तलब

कटक : नगर स्थित श्रीरामचन्द्र भंज मेडिकल (एससीबी) के पीएचडी पंप हाउस से विगत दिनों लीक हुई क्लोरीन गैस मामले में राज्य मानवाधिकार आयोग ने सरकार से रिपोर्ट तलब किया है। आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस वीर किशोर मिश्र ने इस संबंध में आई शिकायत की सुनवाई करते हुए राज्य गृह एवं नगर विकास विभाग के सचिव, जनस्वास्थ्य इंजीनिय¨रग आर्गनाइजेशन (पीएचइओ) के मुख्य इंजीनियर, कटक के जिलाधीश को नोटिस जारी कर घटना की जांच कर चार सप्ताह के अंदर रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। अगली सुनवाई 25 जनवरी 2018 होगी। सिविल सोसाइटी फोरम ऑन ह्मयूमन राइट्स के मानवाधिकार कर्मी श्रीअखंड के अभियोग की सुनवाई कर आयोग ने उपरोक्त आदेश दिया है।

chat bot
आपका साथी