सोल्लास मनी पोस्टल अकाउंट ऑफिस की स्वर्ण जयंती

पोस्टल अकाउंट डाक लेखा भवन महानदी विहार कटक के स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Dec 2019 04:26 PM (IST) Updated:Tue, 03 Dec 2019 04:26 PM (IST)
सोल्लास मनी पोस्टल अकाउंट ऑफिस की स्वर्ण जयंती
सोल्लास मनी पोस्टल अकाउंट ऑफिस की स्वर्ण जयंती

जासं, कटक : पोस्टल अकाउंट डाक लेखा भवन, महानदी विहार, कटक के स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित किया गया। नगर में इसकी स्थापना 1 दिसंबर 1969 को की गई थी। इसी के उपलक्ष्य यहा पर स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में ओडिशा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डॉ. एसके जावेरी सहित सम्मानित अतिथि मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल ओडिशा सर्किल एसके कामिला, जीके पाढ़ी, वरिष्ठ उप महानिदेशक पीएएफए पोस्ट मुख्यालय विभाग डाक भवन, नई दिल्ली तथा एके दास पूर्व सदस्य पोस्टल सेवा बोर्ड, नई दिल्ली उपस्थित रहे। लेखा निदेशक पोस्टल पीके दास की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह के पहले सत्र में मुख्य अतिथि जस्टिस डॉ. जावेरी ने कहा कि डाकघर भारत का सबसे बड़ा नेटवर्क है जो भारत के गांव-गांव में जाकर कमजोर लोगों को साथ लेकर काम करता है। डाकघर सामाजिक क्षेत्र में भी सराहनीय कार्य करता है। उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी भी डाकघर के कार्यालय से जुड़े हुए थे जिनके अथक प्रयासों से आज 24 घटे में लोगों के पास चिटिठयां पहुंच पाती है। इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही दो सौ से अधिक पेंशन धारकों को भी सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी