नदी से मिट्टी उठाने की विधि में चार लोग ही होंगे शामिल

गणेश पूजा से ही शहर में त्योहारों का मौसम शुरू हो जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 12:42 AM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:21 AM (IST)
नदी से मिट्टी उठाने की विधि में चार लोग ही होंगे शामिल
नदी से मिट्टी उठाने की विधि में चार लोग ही होंगे शामिल

जासं., कटक : गणेश पूजा से ही शहर में त्योहारों का मौसम शुरू हो जाता है। लेकिन इस साल कोरोना महामारी के चलते शहर में तमाम त्योहार फीके पड़ने की संभावना दिख रही है। शहर में सार्वजनिक गणेश पूजा पर कमिश्नरेट पुलिस की ओर से पाबंदी लगाने के साथ दुर्गा पूजा के लिए नदी से मिट्टी उठाने की विधि पर भी बंदिश लगाई गई है। नदी से मिट्टी उठाने के लिए पूजा कमेटी की ओर से मात्र चार लोग ही शामिल हो सकेंगे। इस दौरान किसी भी तरह की शोभायात्रा नहीं निकाली जा सकेगी। यह विधि शट डाउन के अलावा अन्य दिनों में की जाएगी। यह जानकारी डीसीपी प्रतीक सिंह ने शनिवार को दी। कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर अभी तक किसी भी तरह का निर्णय नहीं लिया गया है। दुर्गा पूजा के लिए मिट्टी उठाने की विधि का संपादन पूजा कमेटियों के द्वारा जन्माष्टमी के दिन ही किया जाता है। ऐसे में उसके लिए कुछ ही दिन बचे हैं। सभी पूजा कमेटियां इस विधि को करेंगी। इसके लिए पुलिस खुद को तैयार कर रही है। कटक हरिपुर दोलमुंडाई पूजा कमेटी के महासचिव लिगराज हाती के मुताबिक, कोरोना संक्रमण जिस तरह से शहर में फैल रहा है उससे यह लग रहा है कि इस साल किसी भी तरह की पूजा को धूमधाम से मनाना संभव नहीं है। हम निश्चित तौर पर जिला प्रशासन और नगर निगम व कमिश्नरेट पुलिस द्वारा लिए जाने वाले निर्णय के हिसाब से पूजा कार्य संपादन करेंगे और प्रशासन को हर तरह का सहयोग देंगे। कटक नगर शांति कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र नाथ साहू के मुताबिक, शहर की स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से बिल्कुल सही निर्णय लिया जा रहा है। इस साल पूजा पर ज्यादा अहमियत देने के लिए तमाम पूजा कमेटियों को नगर शांति कमेटी की ओर से निवेदन किया गया है। उम्मीद है कि, जगत जननी मां दुर्गा धरती पर आकर लोगों को आशीर्वाद देने के साथ-साथ कोरोना महामारी का भी खात्मा करेंगी।

chat bot
आपका साथी