कटक के बांकी में आग से 12 झोपडिय़ां खाक

पालपुट में आग लगने की सूचना मिलने के बाद आठगड़, बांकी, तिगिरिया, कटक आदि जगहों से सात दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Sat, 09 Dec 2017 12:12 PM (IST) Updated:Sat, 09 Dec 2017 12:12 PM (IST)
कटक के बांकी में आग से 12 झोपडिय़ां खाक
कटक के बांकी में आग से 12 झोपडिय़ां खाक

कटक , जागरण संवाददाता। जिले के बांकी थाना अंतर्गत पालपुट गांव में लगी भयावह आग में 12 झोपडिय़ां जलकर राख हो गईं इससे 15 परिवार बेघर हो गए। इस हादसे में किसी के हताहत होने

की सूचना नहीं है। मगर लाखों की संपत्ति खाक होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

इस बीच शुक्रवार को सुबह से ही यहां हो रही बारिश ने बेघर हुए परिवारों की मुसीबत को और बढ़ा दिया है। खबर के मुताबिक गुरुवार-शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे आग सबसे पहले नीलमणि जेना के घर में लगी। इसके बाद उसने पड़ोसियों के घरों को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते 12 झोपडिय़ां जलकर राख हो गईं और उसमें रखा सामान पूरी तरह से बर्बाद हो गया।

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस छानबीन कर रही है। पालपुट में आग लगने की सूचना मिलने के बाद आठगड़, बांकी, तिगिरिया, कटक आदि जगहों से सात दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। आग इतनी भयावह थी कि दमकल विभाग को उस पर नियंत्रण पाने में तीन घंटे का समय लगा। तब तक 12 झोपडिय़ां जलकर खाक हो चुकी थीं।

यह भी पढ़ें: मौसम का बदला मिजाज किसान को किया सतर्क

chat bot
आपका साथी