पुलिस अधिकारियों को बढ़ाना होगा तकनीकी ज्ञान

नगर के बक्शीबाजार रिजर्व पुलिस मैदान में आयोजित तीन दिवसीय पुलिस ड्यूटी मीट का शनिवार को समापन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Sep 2018 04:27 PM (IST) Updated:Sun, 30 Sep 2018 04:27 PM (IST)
पुलिस अधिकारियों को बढ़ाना होगा तकनीकी ज्ञान
पुलिस अधिकारियों को बढ़ाना होगा तकनीकी ज्ञान

जागरण संवाददाता, कटक : नगर के बक्शीबाजार रिजर्व पुलिस मैदान में आयोजित तीन दिवसीय पुलिस ड्यूटी मीट का शनिवार को समापन हो गया। क्राइमब्रांच के एडीजी संतोष उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने पुलिस अधिकारियों को कौशल बढ़ाने का आह्वान किया। कहा कि पुलिस अधिकारियों को कौशल बढ़ाने के साथ साथ अपराधियों को अदालत में दोषी साबित करने की दिशा में तकनीकी ज्ञान को भी बढ़ाना होगा। गैंगस्टरों की गैरकानूनी रकम का खुलासा करने में क्राइमब्रांच, एसटीएफ शाखा, कमिश्नरेट पुलिस एवं जगत¨सहपुर पुलिस ने जो काबिलियत दिखाई है, डीजीपी ने उसकी सराहना की। डॉ. शर्मा ने कहा कि महिला एवं शिशुओं पर हो रहे यातना एवं साइबर अपराध से निपटने के लिए राज्य पुलिस द्वारा 3 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से साइबर क्राइम लैब खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस मौके पर डीजीपी ने ड्यूटी मीट की सफल टीम को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया।

भुवनेश्वर कमिश्नरेट पुलिस को तकनीकी ज्ञान के जरिए अनुसंधान के लिए श्रेष्ठ टीम चुना गया और क्षेत्रमोहन विश्वाल ट्राफी एवं एसके घोष ट्राफी प्रदान की गई। कटक कमिश्नरेट पुलिस को रनर्स ट्राफी के अलावा साइंटिफिक जांच, कंप्यूटर कौशल, डाग स्क्वायड आदि के श्रेष्ठ प्रतियोगियों को भी डॉ. शर्मा ने ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 37 जिला व प्रतिष्ठान के कुल 195 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर पुलिस विभाग के कई आला अधिकारी व बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी