कमिश्नरेट पुलिस के 'जीवन आलोक' अभियान में 84 यूनिट रक्त संग्रह

कमिश्नरेट पुलिस एवं यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से संयुक्त रूप से

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Aug 2018 04:43 PM (IST) Updated:Mon, 20 Aug 2018 04:43 PM (IST)
कमिश्नरेट पुलिस के 'जीवन आलोक' अभियान में 84 यूनिट रक्त संग्रह
कमिश्नरेट पुलिस के 'जीवन आलोक' अभियान में 84 यूनिट रक्त संग्रह

संसू, कटक : कमिश्नरेट पुलिस एवं यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से संयुक्त रूप से बारबाटी परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर का उद्घाटन पुलिस कमिश्नर सत्यजीत महांती ने रक्तदान कर किया। दिनभर चले इस शिविर में कुल 84 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर में वेटरन मेंबर विकास साहू ने 72वीं बार रक्तदान किया, जिससे उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डीसीपी अखिलेश्वर ¨सह समेत श्रीकांत नायक प्रमुख उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से 1 जनवरी से शुरू रक्तदान अभियान 'जीवन आलोक' का यह 91वां शिविर था। अभी तक लगाए गए शिविरों में कुल 7781 यूनिट रक्त जुटाया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी