मेहमान बनकर घर आने वालों ने ही टपाए थे जेवरात

नगर के पुरीघाट थाना अंतर्गत मठसाही गोपालजीउ लेन में घटित चोरी मामले म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jun 2018 03:54 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jun 2018 03:54 PM (IST)
मेहमान बनकर घर आने वालों ने ही टपाए थे जेवरात
मेहमान बनकर घर आने वालों ने ही टपाए थे जेवरात

संवादसूत्र, कटक : नगर के पुरीघाट थाना अंतर्गत मठसाही गोपालजीउ लेन में घटित चोरी मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपितों में संजीव नायक, चेनेड़ा उर्फ मनोज नायक व दीपक राज शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने एक सोने का हार, मंगलसूत्र, 8 सोने की चूड़ी, तीन जोड़ी कान की बाली, नकद 2 हजार रुपये भी जब्त किया है। गोपालजीउ लेन के साधु चरण नायक के पुत्र संजय नायक ने विगत 10 जून को पूरीघाट थाना में शिकायत दर्ज करायी थी। बताया था कि उनके वृद्ध पिता सोए थे की किसी ने घर के अंदर से जेवरात व रुपये चोरी कर लिए। इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि नियमित रूप से उनके घर मेहमान बनकर आने वाले संजीव नायक एवं मनोज नायक ने ही चोरी की है। संदेह के आधार पर पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो दोनों ने चोरी की बात कबूल कर ली। इसमें चोरी में हिस्सा मांगने वाले मनोज राज को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर तीनों को जेल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी