डीजीपी को सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, कटक : नागरिक मंच के राज्य संयोजक चित्त रंजन महांती के नेतृत्व में मंच के कार्यकर्ता

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Apr 2017 12:13 PM (IST) Updated:Thu, 13 Apr 2017 02:27 PM (IST)
डीजीपी को सौंपा ज्ञापन
डीजीपी को सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, कटक : नागरिक मंच के राज्य संयोजक चित्त रंजन महांती के नेतृत्व में मंच के कार्यकर्ताओं ने पुलिस महानिदेशक कुंवर बृजेश सिंह को राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की गई है कि भद्रक शहर में फैले दंगे के दोषियों व लापरवाह पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

ज्ञापन में कहा गया है कि दंगे में कई लोगों की संपत्ति जलकर खाक हो गई व लोगों को काफी नुकसान पहुंचा। ऐसे में सरकार प्रभावित लोगों की तत्काल आर्थिक मदद करे ताकि लोगों को कुछ राहत मिल सके। वहीं आगामी दिनों में ऐसी स्थिति सूबे में न उत्पन्न होने पाए इसके लिए ठोस कदम उठाया जाए ताकि गलत इरादे रखने वालों के मंसूबे सफल न हो सके। ज्ञापन में कहा गया कि भद्रक में शांति लौटे इसके लिए राज्य के सामाजिक कार्यकर्ता व बुद्धिजीवियों को लेकर एक शांति कमेटी बनाई जाए।

इस मौके पर नागरिक मंच के विश्वाबसु दास, खगेश्वर सेठी, डॉ. सत्य राय व शेख अबदुल्ला सहित अन्य कार्यकर्ता भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी