श्री श्याम अमृत महोत्सव आज

कटक : श्री श्याम अमृत महोत्सव रविवार को शाम चार बजे से शुरू होगा। श्री श्याम भक्त परिवार (कटक) की तर

By Edited By: Publish:Sat, 28 Jan 2017 01:15 PM (IST) Updated:Sun, 29 Jan 2017 01:19 AM (IST)
श्री श्याम अमृत महोत्सव आज
श्री श्याम अमृत महोत्सव आज

कटक : श्री श्याम अमृत महोत्सव रविवार को शाम चार बजे से शुरू होगा। श्री श्याम भक्त परिवार (कटक) की तरफ से स्थानीय श्री श्याम बाबा मंदिर, आलमचंद बाजार कटक में आयोजित श्री श्याम अमृत महोत्सव का विशेष आकर्षण भजन गायिका मीनू शर्मा, फरीदाबाद तथा अरविंद सहल एवं कोलकाता के भजन गायक राजेश अग्रवाल की प्रस्तुति रहेगी। इस संबंध में देवकी नंदन जोशी के नेतृत्व में एक आम बैठक संपन्न हो गई है। बैठक में श्री श्याम बाबा के पहले वाíषकोत्सव को बेहतर एवं सुंदर वातावरण में मनाने पर चर्चा की गई। मुख्य यजमान दीपक कजरिया का चयन लाटरी के जरिए किया गया और सदस्यों को उनकी जिम्मेदारी व कार्यभार को सौंप दिया गया है। श्री श्याम भक्त परिवार के नरेश गनेरीवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए इस कार्यक्रम की विशेषता सच्ची घटना पर आधारित करिश्मा श्याम की नृत्य नाटिका कोलकाता से आने वाले अरविंद सहल एवं उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। सभी श्याम भक्तों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अनुरोध किया है।

chat bot
आपका साथी