मूल्य वृद्धि के खिलाफ सीपीएम ने किया प्रदर्शन

By Edited By: Publish:Tue, 16 Sep 2014 01:00 PM (IST) Updated:Tue, 16 Sep 2014 01:00 PM (IST)
मूल्य वृद्धि के खिलाफ  सीपीएम ने किया प्रदर्शन

कटक : केंद्र एवं राज्य सरकार के घोटाले के खिलाफ सीपीएम की ओर से प्रदर्शन किया गया। हालाकि इस आंदोलन के दौरान सबसे बड़ा मुद्दा मूल्य वृद्धि रहा।

जिस तरह से आलू की कीमत लगातार बढ़ रही है, उस पर प्रदर्शनकारियों ने नाराजगी जतायी। मूल्य वृद्धि को रोकने, सब्जियों को सुरक्षित रखने के लिए शीतल भंडार खोलने, अवकाशप्राप्त कर्मचारियों की ठेका पर नियुक्ति बंद करनाए, प्रतिरक्षा बीमा एवं रेलवे में पूंजी निवेश को बंद करने, बस्ती वासियों एवं फुटपाथ दुकानों को जबरन न हटाए जाने एवं राज्य के तमाम घोटाले की सीबीआइ जाच करने की माग करते हुए यह प्रदर्शन किया गया। जिलाधीश कार्यालय के सामने किए गए प्रदर्शन की अगुवाई सीपीएम के जिला सचिव रवि मलिक, संतोष दास, बद्री दास, मधु पति, प्रताप महापात्र, पीताम्बर लेंका, विष्णु बेहेरा, अभय स्वाई, शेख अबदुल्ला व सुभाष बेज ने की। इस मौके पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के उद्देश्य से जिलापाल को एक ज्ञापन भी दिया गया।

chat bot
आपका साथी