बरहमपुर में महिलाओं ने फूंक दी शराब की अवैध भट्ठी

दक्षिणी ओडिशा के बरहमपुर के शेरगड़ इलाके में शराब बंदी को लेकर महिलाओं ने उग्र प्रदर्शन करते हुए शराब की एक अवैध भट्ठी को फूंक दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Dec 2018 05:04 PM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2018 05:04 PM (IST)
बरहमपुर में महिलाओं ने फूंक दी शराब की अवैध भट्ठी
बरहमपुर में महिलाओं ने फूंक दी शराब की अवैध भट्ठी

संसू, भुवनेश्वर : दक्षिणी ओडिशा के बरहमपुर के शेरगड़ इलाके में शराब बंदी को लेकर महिलाओं ने उग्र प्रदर्शन किया। क्षेत्र में गैरकानूनी तरीके से चल रही शराब की भट्ठियों को बंद करने की लंबे समय से चल रही मांग पर जब प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया तो महिलाओं ने खुद कमान संभालते हुए पीतल गांव में चल रही शराब की अवैध भट्ठी को आग के हवाले कर दिया। दर्जनों की संख्या में पहुंची महिलाओं ने शराब भट्ठी पर हमला बोलकर पहले जमकर तोड़फोड़ की फिर भट्ठी को आग के हवाले कर दिया। उल्लेखनीय है कि इस इलाके में शराब को लेकर पिछले कई दिनों से महिलाओं ने प्रदर्शन जारी रखा हुआ है। महिलाओं का आरोप है कि शराब माफिया के साथ प्रशासन की मिली भगत के कारण क्षेत्र में शराब का अवैध कारोबार चल रहा है।

chat bot
आपका साथी