Yes Bank में क्यों रखा गया श्रीमंदिर का पैसा, वित्तमंत्री पुजारी ने बतायी ये वजह

Yes Bank भगवान श्रीजगन्नाथ जी की धनराशि यस बैंक में रखे जाने के मामले में वित्तमंत्री निरंजन पुजारी ने इसकी वजह बतायी उन्होंने कहा कि श्रीमंदिर प्रशासन ने बैंक का चयन किया था।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Fri, 13 Mar 2020 09:49 AM (IST) Updated:Fri, 13 Mar 2020 09:49 AM (IST)
Yes Bank में क्यों रखा गया श्रीमंदिर का पैसा, वित्तमंत्री पुजारी ने बतायी ये वजह
Yes Bank में क्यों रखा गया श्रीमंदिर का पैसा, वित्तमंत्री पुजारी ने बतायी ये वजह

भुवनेश्वर, जेएनएन। ओडिशा सरकार के वित्तमंत्री निरंजन पुजारी ने विधानसभा में जवाब रखते हुए कहा कि ज्यादा ब्याज पाने के लिए भगवान श्रीजगन्नाथ जी की धनराशि यस बैंक में रखी गई थी। मंत्री ने कहा कि इसके लिए श्रीमंदिर प्रशासन ने बैंक का चयन किया था। श्रीमंदिर प्रशासन ने इसके लिए कोटेसन के आधार पर शिडयूल बैंकों से प्रस्ताव मांगा था। कुल 12 बैंकों ने कोटेसन डाले थे। इनमें से यस बैंक ने सर्वाधिक 8.61 फीसद ब्याज देने का वायदा किया था।

इसके चलते श्रीमंदिर प्रशासन ने यस बैंक में पैसा रखा था। जमा राशि एक साल के लिए यस बैंक में रखी गई थी। उल्लेखनीय है कि महाप्रभु श्री जगन्नाथ के 545 करोड रुपये यस बैंक में रखे जाने को लेकर विपक्ष ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया था। महाप्रभु का पैसा हड़पने का षडयंत्र बताते हुए विपक्ष ने विधानसभा की कार्रवाई बाधित की थी।

विपक्षी सदस्यों की मांग के बाद अध्यक्ष ने इस पर चर्चा के लिए रुलिंग दी थी। गुरुवार को चर्चा में हिस्सा लेते हुए वित्तमंत्री निरंजन पुजारी ने श्रीजगन्नाथ मंदिर की धनराशि को केवल अधिक ब्याज के लिए यस बैंक में रखे जाने की बात कही। वित्तमंत्री ने सदन को सिलसिलेवार घटनाक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि सब कुछ श्रीमंदिर प्रशासन की जानकारी में हुआ है।

केंद्रीय वित्तमंत्री से मिला बीजद का प्रतिनिधिमंडल 

इधर, यस बैंक में जमा श्रीजगन्नाथ मंदिर के 545 करोड़ रुपये को वापस लाने के लिए बीजद की तरफ से प्रयास शुरू हो गया है। बुधवार को बीजद का एक संसदीय प्रतिनिध दल केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। इस प्रतिनिधि दल ने केंद्रीय वित्तमंत्री से श्रीजगन्नाथ मंदिर के जमा रुपये को वापस लाने का आग्रह किया है। बीजद के सांसद प्रसन्न आचार्य के नेतृत्व में वित्तमंत्री सीतारमण से मिलने पहुंचे सांसद अमर पटनायक, सस्मित पात्र तथा अच्यूत सामंत ने यस बैंक से श्रीजगन्नाथ की राशि लौटाने के दिशा में कदम उठाने को अनुरोध किया है। जिस प्रकार से रिजर्व बैंक ने यस बैंक से जमा धारकों को रुपया उठाने पर प्रतिबंध लगाया है, उस हिसाब से श्रीजगन्नाथ मंदिर के रुपये निकालने को लेकर संशय के बादल दिखाई दे रहे हैं।

ओडिशा के सांसदों ने ओडिशा के वित्तमंत्री निरंजन पुजारी ने केंद्रीय वित्तमंत्री सीतारमण को जो पत्र लिखा था उसकी एक छायप्रति भी उन्हें सौंपी। वित्तमंत्री सीतारमण ने बीजद के सांसदों को आश्वासन दिया है कि यस बैंक जमा प्रत्येक रुपये सुरक्षित है एवं जमा धारकों उनका पैसा मिलेगा।

Himachal weather Update : शिमला में दिसंबर जैसी ठंड, बर्फबारी से यातायात ठप

chat bot
आपका साथी