महाप्रभु की 60 हजार एकड़ जमीन वापस लेने की मांग

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : राज्य एवं राज्य के बाहर मौजूद महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की 60 हजार एकड़ ज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 May 2018 04:59 PM (IST) Updated:Thu, 10 May 2018 04:59 PM (IST)
महाप्रभु की 60 हजार एकड़ जमीन वापस लेने की मांग
महाप्रभु की 60 हजार एकड़ जमीन वापस लेने की मांग

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : राज्य एवं राज्य के बाहर मौजूद महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की 60 हजार एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा होने का आरोप लगाते हुए ¨हदू सेना ने इस जमीन को तुरंत जगन्नाथ ट्रस्ट बोर्ड को लौटाने की मांग की है। इस संदर्भ में राज्यपाल के नाम केंद्रांचल आरडीसी को सौंपे गए ज्ञापन में सेना ने बताया है कि महाप्रभु की जमीनों पर गैरकानूनी ढंग से कई व्यक्ति विशेष कब्जा कर लिए हैं। इस संदर्भ में पिछले दिनों सुप्रीमकोर्ट से भी निवेदन किया गया है। महाप्रभु की जमीन को तुरंत कब्जा मुक्त कर पुन: महाप्रभु ट्रस्ट बोर्ड को देने का निवेदन किया गया है। सेना के सदस्यों ने कहा है कि दुख की बात यह है कि इस जमीन को लेकर राज्य सरकार को तनिक भी ¨चता नहीं है। सेना ने राज्यपाल से तत्काल इस ओर ठोस पहल कर महाप्रभु की जमीन को कब्जा मुक्त करा ट्रस्ट को वापस करने तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है। ज्ञापन सौंपने वालों में सेना के राज्य आवाहक संजीत सामल, अध्यक्ष देवाशीष राउत, युवा अध्यक्ष आशीष दास प्रमुख प्रमुख शामिल थे।

chat bot
आपका साथी