पूर्व तट रेलवे के टीटीई होंगे हैंड हेल्ड टर्मिनल से लैस

राजधानी और शताब्दी ट्रेन के टीटीई अब रिजर्वेशन चार्ट के बदले हैंड हेल्ड टर्मिनल से लैस होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 04:22 AM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 04:22 AM (IST)
पूर्व तट रेलवे के टीटीई होंगे हैंड हेल्ड टर्मिनल से लैस
पूर्व तट रेलवे के टीटीई होंगे हैंड हेल्ड टर्मिनल से लैस

जासं, भुवनेश्वर : राजधानी और शताब्दी ट्रेन के टीटीई अब रिजर्वेशन चार्ट के बदले हैंड हेल्ड टर्मिनल से लैस होंगे। आइ-पैड के आकार का यह उपकरण जीपीआरएस तकनीक के जरिए पैसेंजर रिजर्वेशन चार्ट से जुड़ा होगा।

भारतीय रेलवे इस नई तकनीक का प्रयोग पहले ही शुरू कर चुका है। पटना-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में यह सेवा शुरू हो चुकी है। डिजिटल इंडिया अभियान के तहत रेलवे की डिजिटल पहल के रूप में यह सुविधा पूर्व तट रेलवे में नववर्ष के पहले शुरू हो जाएगी। आरएसी या वे¨टग टिकट वाले यात्री टीटीई के पास उपलब्ध इस डिजिटल उपकरण के जरिए ट्रेन में खाली बर्थ की उपलब्धता की जानकारी पा सकेंगे। इससे आरएसी या वे¨टग टिकट धारकों को चलती ट्रेन में बर्थ उपलब्ध कराने में पारदर्शिता आएगी और भ्रष्टाचार पर भी रोक लगेगी। टिकट चे¨कग स्टाफ को भी इस उपकरण साथ में रखने के बाद कागज पर छपे रिजर्वेशन चार्ट साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं रह जायेगी। सारी सूचना डिजिटल फॉर्म में जीपीआरएस के माध्यम से इस उपकरण में उपलब्ध होगी। इससे चार्ट के लिए उपयोग होने वाले कागज की भी बचत होगी, जोकि पर्यावरण अनुकूल कदम होगा। इस उपकरण का उपयोग अतिरिक्त किराया, जुर्माना सहित अन्य शुल्क जमा करने व उसकी तत्काल रसीद उपलब्ध कराने के लिए भी किया जा सकेगा।

chat bot
आपका साथी