संस्कृति के प्रसार-प्रचार को चार करोड़ मंजूर

राज्य के सभी जिला सांस्कृतिक परिषदों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 May 2018 03:11 PM (IST) Updated:Sat, 26 May 2018 03:11 PM (IST)
संस्कृति के प्रसार-प्रचार को चार करोड़ मंजूर
संस्कृति के प्रसार-प्रचार को चार करोड़ मंजूर

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : राज्य के सभी जिला सांस्कृतिक परिषदों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व उत्सवों के आयोजन के लिए प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए चार करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। पिछले साल इसके लिए 2 करोड़ 73 लाख रुपये मंजूर किए गए थे। इस साल इसे बढ़ाकर 4 करोड़ कर दिया गया है।

संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री अशोक चंद्र पंडा ने बताया कि इससे राज्य संस्कृति के प्रसार-प्रचार को बल मिलेगा। मंत्री ने कहा कि पिछले साल जिला संस्कृति परिषदों को 1.5 करोड़ रुपये दिए गए थे जिसे इस साल बढ़ाकर 2 करोड़ रुपये कर दिया गया है। इस साल गंजाम जिले को सर्वाधिक 12.5 लाख रुपये तथा कटक एवं खुर्दा जिले के लिए 10.5 लाख रुपये दिए गए हैं। मयूरभंज जिले को 9.5 लाख, केंदुझर को 8.6 लाख, पुरी को 8 लाख, कालाहांडी को 7 लाख, अनुगुल, संबलपुर, नवरंगपुर, रायगड़ा को 6-6 लाख एवं बलांगीर, बरगड़, ढेंकानाल, कोरापुट, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, सुंदरगढ़ जिलों के लिए 6.5 लाख रुपये संस्कृति परिषद को मंजूर किए गये हैं।

सांस्कृतिक उत्सवों के लिए 2 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इस साल गंजाम, कटक एवं खुर्दा जिले को 10-10 लाख रुपये दिए गये हैं। बालेश्वर, नयागड़, संबलपुर, सुन्दरगढ़, जिला को 8-8 लाख रुपये सहित बरगड़, जाजपुर, जगत¨सहपुर, केंद्रपाड़ा, झारसुगुड़ा, सुवर्णपुर जिलों के लिए 6.6 लाख करके धन राशि मंजूर की गई है। शेष जिलों को सांस्कृतिक उत्सव के लिए 5.5 लाख रुपये के हिसाब से धनराशि दी गई है।

chat bot
आपका साथी