समर कैंप में तैराकी, अभिनय सीख रहे बच्चे

पूर्वतट रेलवे की ओर से कर्मचारियों के बच्चों के लिए 19 से 27 मई

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 May 2018 03:06 PM (IST) Updated:Sat, 26 May 2018 03:06 PM (IST)
समर कैंप में तैराकी, अभिनय सीख रहे बच्चे
समर कैंप में तैराकी, अभिनय सीख रहे बच्चे

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : पूर्वतट रेलवे की ओर से कर्मचारियों के बच्चों के लिए 19 से 27 मई तक रेल विहार में समर कैंप आयोजित किया गया है। पूर्वतट रेलवे के स्टाफ बेनीफिट फंड के तहत आयोजित इस कैंप में विशेषज्ञ प्रशिक्षकों की देखरेख में बच्चे योग, गायन, नृत्य, तैराकी, अभिनय, सिलाई, सैंडआर्ट, मार्शल आर्ट आदि गतिविधियों में हिस्सा ले रहे हैं। 27 मई को समापन समारोह में बच्चे इस कैंप में प्राप्त प्रशिक्षण के संबंध में अपनी प्रतिभा व कला का प्रदर्शन करेंगे। इस कैंप का उद्घाटन पूर्वतट रेलवे की प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी मंजू राय ने किया। इस अवसर पर वर्कशाप के मुख्य कारखाना प्रबंधक एमके पोद्दार प्रमुख उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी