ढेंकानाल में वज्रपात से एक की मौत, एक गंभीर

राजधानी भुवनेश्वर, कटक समेत राज्य के विभिन्न जगहों पर सोमवार क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 May 2018 04:00 PM (IST) Updated:Mon, 14 May 2018 04:00 PM (IST)
ढेंकानाल में वज्रपात से एक की मौत, एक गंभीर
ढेंकानाल में वज्रपात से एक की मौत, एक गंभीर

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : राजधानी भुवनेश्वर, कटक समेत राज्य के विभिन्न जगहों पर सोमवार की दोपहर तेज हवा एवं बिजली की गड़गड़ाहट के साथ हुई बारिश ने एक तरफ जहां राजधानीवासियों को गर्मी से राहत दी तो दूसरी तरफ लोगों के लिए मुसीबतें भी लेकर आई। इस बारिश में कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए तो कुछ जगह डाल टूटकर नीचे गिर जाने से यातायात प्रभावित रहा। राजधानी भुवनेश्वर में राष्ट्रीय राजमार्ग में बमीखोल के पास घुटने भर पानी जमा हो गया, जिससे लोगों को आने-जाने में असुविधा का सामना करना पड़ा। वहीं ढेंकानाल में बारिश के दौरान आसमानी बिजली (वज्रपात) गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। मृतक जिले के चांदपुर गांव का नरेश देहुरी बताया गया है जबकि घायल आंबपलास गांव का अमृत महापात्र है। दोनों गांव के बाहर पोखर में नहाने गए थे।

chat bot
आपका साथी