ओडिशा मे अंबानी ने 3 हजार करोड़ तो मंगलम ने की 2 बिलियन डालर निवेश की घोषणा

मेक इन ओड़िशा कनक्लेव में मुकेश अंबानी ने 3 हजार करोड़ रुपया और आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम ने 2 बिलियन डालर निवेश की घोषणा की।

By BabitaEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 03:03 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 03:03 PM (IST)
ओडिशा मे अंबानी ने 3 हजार करोड़ तो  मंगलम ने की 2 बिलियन डालर निवेश की घोषणा
ओडिशा मे अंबानी ने 3 हजार करोड़ तो मंगलम ने की 2 बिलियन डालर निवेश की घोषणा
भुवनेश्वर, जेएनएन। मेक इन ओड़िशा कनक्लेव में दूसरे दिन सोमवार को भारत के प्रमुख उद्योगपति शामिल हुए। भुवनेश्वर जनता मैदान में चल रहे इस सम्मेलन में सोमवार को भाग लेते हुए भारत के वरिष्ठ उद्योगपति मुकेश अंबानी ने कहा है कि कंपनी ओड़िशा में 3 हजार करोड़ रुपया निवेश करेगी। अंबानी ने कहा कि मेरे पिता जी बीजू बाबू के अच्छे मित्र थे। भारत में कुछ भी सम्भव है।

हमने पहले ही ओड़िशा में रिलायंस जीओ के जरिए 6 हजार करोड़ रुपया निवेश किया हुआ है। अब और तीन हजार करोड़ रुपया निवेश करेंगे। उसी तरह से आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम ओड़िशा एवं नवीन पटनायक की सराहना करते हुए ओड़िशा में पूंजी निवेश के लिए घोषणा किए। उन्होंने दो साल में 2 बिलियन डालार निवेश करने की बात कही है। 

chat bot
आपका साथी