सुंदरकांड पाठ में उमड़े श्रद्धालु

नगर स्थित गुजरात भवन में रविवार को बिहार सोशल वेलफेयर सोसायटी की ओर से

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 03:07 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 03:07 PM (IST)
सुंदरकांड पाठ में उमड़े श्रद्धालु
सुंदरकांड पाठ में उमड़े श्रद्धालु

जासं, भुवनेश्वर : नगर स्थित गुजरात भवन में रविवार को बिहार सोशल वेलफेयर सोसायटी की ओर से हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इसमें कटक पंचमुखी हनुमान मंदिर के कलाकारों ने हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड का पाठ कर भजनों के जरिए लोगों का दिल जीत लिया। इस अनुष्ठान में शामिल सभी लोगों का आयोजन कमेटी की ओर से प्रभु श्री राम की चुनरी पहनाकर स्वागत किया गया।

सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य विद्या मिश्रा ने दैनिक जागरण को बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य, समाज में बेटियों के सम्मान को बढ़ाना है। मिश्र ने बताया कि हमारे बेटे अभिषेक-रंजना मिश्र की बेटी राजनंदिनी का आज पहला जन्म दिवस है। ऐसे में हम समाज को संदेश देना चाहते हैं कि बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं करना चाहिए। बेटियां आज हर क्षेत्र में अपने परिवार के साथ राज्य व देश का नाम रोशन कर रह रही हैं। मूलरूप से बिहार निवासी मिश्र ने कहा कि भारत सरकार ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, नारी शक्ति, राष्ट्र शक्ति का नारा दिया है, बावजूद इसके आज भी लोग बेटा-बेटी में फर्क करने लगते हैं। ऐसे में आज का यह कार्यक्रम लोगों के लिए प्रेरणा का काम करेगा। कार्यक्रम शामिल बिहार के गोपालगंज के एमएलसी आदित्य पांडे ने कहा कि मिश्र का यह प्रयास सराहनीय है। भारत सरकार ने बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रखी है। ऐसे में समाज के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा इस तरह की पहल सराहनीय है। इस कार्यक्रम में सोसाइटी के अध्यक्ष संजय झा, सचिव चंद्रशेखर ¨सह, आकाश इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. अजय बहादुर ¨सह, इंजीनियर राजकुमार के साथ अनेक गणमान्य शामिल हुए। इस अवसर पर लोगों के लिए प्रसाद की भी व्यवस्था की गई थी।

chat bot
आपका साथी