सरकारी विभाग के सलाहकारों को मिला राज्यमंत्री व सचिव का दर्जा

राज्य के विभिन्न सरकारी विभाग में सलाहकार के रूप से नियुक्त 11 बीजू जनता दल नेताओं को राज्यमंत्री मुख्य सचिव प्रमुख सचिव का दर्जा दिया गया हे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Sep 2019 10:21 PM (IST) Updated:Sun, 08 Sep 2019 06:38 AM (IST)
सरकारी विभाग के सलाहकारों को मिला राज्यमंत्री व सचिव का दर्जा
सरकारी विभाग के सलाहकारों को मिला राज्यमंत्री व सचिव का दर्जा

जासं, भुवनेश्वर : राज्य के विभिन्न सरकारी विभाग में सलाहकार के रूप से नियुक्त 11 बीजू जनता दल नेताओं को राज्यमंत्री, मुख्यसचिव, प्रमुख सचिव का दर्जा दिया गया है। पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष लोपामुद्रा बक्शीपात्र, सुधीर दास व मुजिबुल्ला (मुन्ना) खान, अनुभव पटनायक, कृतिबास पात्र व रामचन्द्र पंडा को राज्यमंत्री का दर्जा मिला है।

इसी तरह से बीजद नेता सुजीत कुमार को मुख्य सचिव एवं जन्मेजय लेंका, उत्कल परिडा, देवाशीष मल्लिक व सुलता देव को प्रमुख सचिव का दर्जा दिया गया है।

राज्यमंत्री का दर्जा पाने वाले लोपामुद्रा बक्शीपात्र को मिशन शक्ति, सुधीर दास को बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना, मुजिबुल्ला (मुन्ना) खान को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, अनुभव पटनायक को ईटी एंड आइटी (तकनीकी शिक्षा) विभाग, कृतिबास पात्र को कृषि व कृषक सशक्तीकरण विभाग, रामचन्द्र पंडा को सहकारिता विभाग से जुड़े ओसाम्ब बोर्ड का सलाहकार नियुक्त किया गया है। मुख्यसचिव, प्रमुख सचिव का दर्जा प्राप्त सुजीत कुमार को विशेष विकास परिषद , उत्कल केशरी परिडा को चिलका विकास परिषद, देवाशीष मल्लिक को ओडिशा वन विकास निगम, सुलता देव को महिला एवं बाल विकास विभाग एवं जन्मेजय लेंका को ओड़िआ भाषा, साहित्य व संस्कृति विभाग का सलाहकार बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी