राज्य बस मालिक संघ ने बढ़ाया यात्री किराया

लगातार हो रही पेट्रोल दर में बढ़ोतरी के बीच सोमवार को राज्य बस मालिक संघ्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 May 2018 06:21 PM (IST) Updated:Mon, 28 May 2018 06:22 PM (IST)
राज्य बस मालिक संघ ने बढ़ाया यात्री किराया
राज्य बस मालिक संघ ने बढ़ाया यात्री किराया

जासं, भुवनेश्वर : लगातार हो रही पेट्रोल दर में बढ़ोतरी के बीच सोमवार को राज्य बस मालिक संघ ने राज्य में बस का किराया भी बढ़ा दिया है। राज्य निजी बस मालिक संघ के सचिव देवेन्द्र साहू ने कहा कि यह बढ़ा हुआ किराया सोमवार से तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक सामान्य एक्सप्रेस बस का किराया दो पैसा बढ़ाकर प्रति किमी 68 पैसा से बढ़कर 70 पैसा हो गया है। उसी तरह एक्सप्रेस बस का किराया 71 पैसे से बढ़ाकर 73 पैसा कर दिया गया है। उसी तरह डीलक्स बस का किराया चार पैसा बढ़ाया गया है। डीलक्स बस का किराया पहले 97 पैसा प्रति किमी था, जो अब एक रुपया एक पैसा हो गया है। एसी डीलक्स बस का किराया एक रुपया 19 पैसा से बढ़ाकर एक रुपया 23 पैसा कर दिया गया है। निजी बस मालिक संघ के प्रवक्ता देवाशीष नायक ने कहा है कि वर्तमान समय में डीजल की कीमत 74.15 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है। ऐसे में पुराने बस किराए पर बस चलाना मुश्किल हो रहा है ऐसे में हमने यह बस किराया बढ़ाया है, जैसे ही डीजल के दाम कम होंगे हम किराए कम कर देंगे। गौरतलब है कि राज्य में वर्तमान समय में 17 हजार निजी बस चल रही है। इसमें सामान्य बसों की संख्या आठ हजार है जबकि एक्सप्रेस बसों की संख्या छह हजार है। उसी तरह राज्य में दो हजार डीलक्स बस चल रही है और लगभग एक हजार एसी डीलक्स बस चल रही है।

chat bot
आपका साथी