बालेश्वर-हरिद्वार के बीच वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्री विशेष ट्रेन आज से

भारतीय रेलवे की तरफ से 13 दिसंबर से बालेश्वर से हरिद्वार के बीच एक वरिष्ठ नागरिक विशेष ट्रेन चलायी जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 12:08 AM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 06:15 AM (IST)
बालेश्वर-हरिद्वार के बीच वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्री विशेष ट्रेन आज से
बालेश्वर-हरिद्वार के बीच वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्री विशेष ट्रेन आज से

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : भारतीय रेलवे की तरफ से 13 दिसंबर से बालेश्वर से हरिद्वार के बीच एक वरिष्ठ नागरिक विशेष ट्रेन चलायी जा रही है। ओडिशा सरकार के सहयोग से उत्तर ओडिशा के वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह विशेष ट्रेन तीर्थ भ्रमण के लिए सहायक होगी। ट्रेन नंबर-08415 तथा 08416 भुवनेश्वर हरिद्वार-भुवनेश्वर वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्री विशेष ट्रेन बालेश्वर से 13 दिसंबर को दोपहर 11 बजकर 45 मिनट पर खुलेगी और अगले दिन 14 दिसंबर को रात 10 बजकर 15 मिनट पर हरिद्वार पहुंचेगी। लौटने में यह ट्रेन हरिद्वार से 16 दिसंबर को रात 10 बजे खुलेगी और 18 दिसंबर को सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी। यह तीर्थ यात्री विशेष ट्रेन हिजिली, आद्रा, गोमो, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, वाराणसी, लखनऊ एवं मुरादाबाद मार्ग होते हुए यात्रा करेगी। इसमें 15 स्लीपर क्लास, 2 गार्ड वैन, एक पैंट्री कार है।

ओडिशा सरकार के लिए भारतीय रेलवे कैटरिग एवं टूरिज्म कार्पोरेशन के संयुक्त प्रयास से चलने वाली इस ट्रेन के लिए पूर्वतट रेलवे आधारभूत सुविधा प्रदान कर रहा है। इस समय के दौरान तीर्थ यात्री विभिन्न तीर्थ स्थान जैसे कि हरिद्वार, मनसादेवी मंदिर, हर की पौड़ी के साथ ऋषिकेश के रामझूला एवं लक्ष्मण झूला आदि का परिदर्शन कर पाएंगे। तीर्थयात्री आइआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर 8287932231 मोबाइल नंबर पर ट्रेन के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी