भक्तों के शांतिपूर्ण दर्शन के लिए कतारबद्ध व्यवस्था

भक्तों के शांतिपूर्ण एवं अनुशासित ढंग से दर्शन करने उद्देश्य से सुप्रीपकोर्ट ने श्रीमंदिर में कतारबद्ध दर्शन की व्यवस्था की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 03:43 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 03:43 PM (IST)
भक्तों के शांतिपूर्ण दर्शन के लिए कतारबद्ध व्यवस्था
भक्तों के शांतिपूर्ण दर्शन के लिए कतारबद्ध व्यवस्था

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : भक्तों के शांतिपूर्ण एवं अनुशासित ढंग से दर्शन करने उद्देश्य से सुप्रीमकोर्ट ने श्रीमंदिर में कतारबद्ध दर्शन की व्यवस्था की है। श्रीमंदिर प्रशासन, जिला प्रशासन एवं सेवायत की मदद से राज्य सरकार इस व्यवस्था को सफल बनाने के लिए काम करने की बात गजपति महाराज दिव्य सिंहदेव ने कही है। सोमवार शाम को अपने परिवार के साथ श्रीमंदिर में श्रीजीवों के दर्शन करने के बाद गजपति महाराज ने उपरोक्त प्रतिक्रिया दी।

इससे पहले परंपरानुसार परिवार के साथ गजपति महाराज श्रीमंदिर के दक्षिण द्वार से प्रवेश कर महाप्रभु का आशीर्वाद लिया। पवित्र कार्तिक मास में शाम की आरती के बाद गजपति महाराज ने महाप्रभु के दर्शन करने के साथ भक्तों एवं श्रद्धालुओं के लिए मंगल कामना की। श्री जगन्नाथ जी के अनन्य सेवक के तौर पर गजपति महाराज के दर्शन करने के अवसर पर राजगुरु एवं श्रीमंदिर प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी