ऑमिक्स क्यूरी को दी श्रीमंदिर रीति-नीति की जानकारी

पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर संस्कार को सर्वोच्च न्यायलय द्वारा नियुक्त ऑमिक्स क्यूरी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 04:40 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 04:40 PM (IST)
ऑमिक्स क्यूरी को दी श्रीमंदिर रीति-नीति की जानकारी
ऑमिक्स क्यूरी को दी श्रीमंदिर रीति-नीति की जानकारी

संसू, भुवनेश्वर : पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर संस्कार को सर्वोच्च न्यायलय द्वारा नियुक्त ऑमिक्स क्यूरी गोपाल सुब्रमण्यम समाधान का रास्ता निकालने के लिए पुरी पहुंचे हुए हैं। अपने 2 दिवसीय प्रवास के दौरान गोपाल सुब्रमण्यम जिला प्रशासन, श्री मंदिर प्रशासन, सेवायतों, शंकराचार्य के साथ चर्चा करेगें। श्री मंदिर प्रशासन कार्यालय परिसर में मंदिर प्रशासक प्रदीप कुमार महापात्र एवं अन्य अधिकारियों ने गोपाल सुब्रमण्यम के साथ आई टीम को मंदिर की रीति-नीति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी है।

उल्लेखनीय है कि श्रीमंदिर मे दर्शन एवं प्रसाद सेवन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिए थे कि भक्तों को दर्शन में किसी तरह की बाधा नहीं पहुंचायी जाए। इसके साथ ही मंदिर प्रशासन में सुधार को लेकर भी गोपाल सुब्रमण्यम विस्तार से चर्चा करेगें। पुरी श्रीमंदिर के साथ जुड़े गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य से भी ऑमिक्स क्यूरी गोपाल सुब्रमण्यम की चर्चा होगी।

chat bot
आपका साथी