वरिष्ठ नेता प्रदीप माझी ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा: बीजद में जाने को लेकर अटकलें तेज

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप माझी (Pradeep Majhi ) ने इस्तीफा दे दिया है। नवरंगपुर लोकसभा सीट से पूर्व सांसद रह चुके प्रदीप माझी बीजू जनता दल (Biju Janta Dal) में शामिल हो सकते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia gandhi) को उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र भेजा है।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 02:03 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 02:05 PM (IST)
वरिष्ठ नेता प्रदीप माझी ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा: बीजद में जाने को लेकर अटकलें तेज
प्रदीप माझी ने आज कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप माझी ने आज कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र भेजा है। प्रदीप माझी नवरंगपुर लोकसभा सीट से पूर्व सांसद रह चुके हैं। प्रदीप माझी के इस्तीफा के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा विधायक सुरेश राउतराय ने कहा है कि प्रदीप माझी के इस्तीफा देने से पार्टी के ऊपर कुछ भी फर्क नहीं पड़ने वाला है।

कांग्रेस विधायक सुरेश राउतराय ने कहा है कि जिसका मन स्थिर नहीं है, पावर एवं पैसे की जरूरत है, वे एक दल में स्थिर होकर नहीं रह सकते हैं। प्रदीप के पार्टी छोड़ने की बात मुझे आठ महीने पहले ही पता चल गई थी। तभी हमने कहा था जिसको जाना है वह जाए। कांग्रेस ने उन्हें सांसद बनाया। विभिन्न कमेटी में उन्हें स्थान दिया। कांग्रेस ने ही प्रदीप को परिचय दिया है। ऐसे में पार्टी छोड़ना धोखेबाजी का काम है। प्रदीप माझी ने पार्टी के बारे में सोचने के बदले अपने बारे में सोचकर पार्टी छोड़ी है। अपने स्वार्थ के लिए जो लोग भी पार्टी छोड़नी चाहते हैं, छोड़ सकते हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस छोड़ने के बाद प्रदीप माझी बीजू जनता दल में शामिल हो सकते हैं। ऐसी चर्चा अब नवरंगपुर से लेकर भुवनेश्वर तक भी हो रही है। पंचायत चुनाव से ठीक पहले नवरंगपुर में आयोजित होने वाले सम्मेलन में प्रदीप माझी अपने शताधिक समर्थकों के साथ बीजद में शामिल हो सकते हैं। यहां उल्लेखनीय है कि प्रदीप माझी के पिता स्व. बीजू पटनायक के काफी करीबी थे। उनके पिता भगवान माझी राज्यसभा सांसद भी हुए थे। कांग्रेस से लगातार दो बार चुनाव हारने के बाद प्रदीप अब अपने पिता के राजनीति रास्ते पर जाकर बीजू बाबू को आदर्श मानकर शंख के साथ जा सकते हैं, ऐसी चर्चा हो रही है।

कांग्रेस का यह युवा नेता पहले नवरंगपुर लोकसभा सांसद के तौर पर चुनाव भी जीत चुका है। पहली बार सांसद बनने के बाद इस युवा नेता का दिल्ली काग्रेस की राजनीति में अच्छा प्रभाव था। ज्योतिरादित्य सिंधिया, सचिन पायलट की तरह प्रदीप माझी भी राहुल गांधी की कोर टीम के सदस्य थे। हालांकि लगातार दो बार चुनाव हारने के बाद अब माझी ने कांग्रेस को ही अलविदा कह दिया है।

chat bot
आपका साथी