माओवादी बंद का मिला-जुला असर

सुडुकम्मा जंगल में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए पांच माओवादियों का

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 May 2018 04:16 PM (IST) Updated:Fri, 25 May 2018 04:16 PM (IST)
माओवादी बंद का मिला-जुला असर
माओवादी बंद का मिला-जुला असर

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : सुडुकम्मा जंगल में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए पांच माओवादियों को लेकर माओ संगठन (केकेवीएन) की ओर से आहूत बंद का कंधमाल, बौद्ध व नयागड़ जिले में शुक्रवार को मिलाजुला असर देखने को मिला। कालाहांडी में बंद का असर नहीं रहा। यहां सभी दुकान-बाजार खुले रहे। सरकारी बस सेवा भी सामान्य दिनों की तरह जारी रही। माओवादियों के बंद को देखते हुए पुलिस अधिकारी व जवान पूरे दिन जगह-जगह मुस्तैद रहे। कहीं किसी तरह की अप्रिय घटना का समाचार नहीं मिला है।

कंधमाल के एसपी प्रतीक ¨सह के मुताबिक फिलहाल कहीं से भी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। जिले के प्रवेश मार्ग पर जांच की जा रही है। विगत 12 एवं 13 मई को पुलिस मुठभेड़ में सुडुकुम्मा जंगल में पांच माओवादी मारे गए थे। इसके खिलाफ माओवादी संगठनों ने 25 मई को बंद का ऐलान किया था। बता दे कि माओवादियों के मरने के बाद पुलिस महानिदेशक डॉ. राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने कंधमाल जाकर पुलिस दमन की समीक्षा करने के साथ पुलिस अधिकारियों की पीठ थपथपाई थी। इसके बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी कंधमाल पुलिस को बधाई दी थी। इस मुठभेड़ के बाद घबराए माओवादियों ने विगत 15 मई को कोटगड़ से 8-10 किमी दूर पेड़ काटकर पथावरोध कर पोस्टर लगाया था। मुठभेड़ के बाद से ही बदला लेने को आतुर माओ संगठन की गतिविधि एवं कार्यकलाप पर कंधमाल जिला पुलिस पैनी नजर रख रही है।

chat bot
आपका साथी