बस पलटने से दो की मौत, 15 घायल

भुवनेश्वर : बौद्ध जिले में 57 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिद्धपुर में मंगलवार को भोर में करीब चार

By Edited By: Publish:Wed, 04 May 2016 03:05 AM (IST) Updated:Wed, 04 May 2016 03:05 AM (IST)
बस पलटने से दो की मौत, 15 घायल

भुवनेश्वर : बौद्ध जिले में 57 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिद्धपुर में मंगलवार को भोर में करीब चार बजे राजलक्ष्मी नामक एक यात्री बस के पलट जाने से दो यात्रियों की मौत हो गई जबकि 15 घायल हो गए। मृतकों में एक का नाम मुना नेत है जबकि दूसरे यात्री का नाम पता नहीं चल पाया है। घायलों को सोनपुर बाउंसुणी एवं बौद्ध अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस भुवनेश्वर से राजखरियार जा रही थी। बस में लगभग 35 यात्री सवार थे।

chat bot
आपका साथी