Republic Day 2022: भुवनेश्वर में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस, राज्यपाल ने फहराया राष्ट्रध्वज; पहली बार परेड में शामिल हुई बीएसएफ

73rd Republic Day Odisha ओडिशा के भुवनेश्‍वर में 73वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया है। राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने राष्ट्रध्वज फहराने के साथ ही परेड की सलामी ली। इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक उपस्थित रहे।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Wed, 26 Jan 2022 01:01 PM (IST) Updated:Wed, 26 Jan 2022 01:01 PM (IST)
Republic Day 2022: भुवनेश्वर में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस, राज्यपाल ने फहराया राष्ट्रध्वज; पहली बार परेड में शामिल हुई बीएसएफ
राष्ट्रीय ध्वज फहराते राज्यपाल प्रो गणेशी लाल

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। राजधानी भुवनेश्वर (Bhubaneswar) के साथ पूरे प्रदेश में आज 73वां गणतंत्र दिवस समारोह ( 73rd Republic Day) बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। भुवनेश्वर गांधी मार्ग (Bhubaneshwar Gandhi Marg) में आयोजित राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day 2022) में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेते हुए राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल (Governor Prof Ganeshi Lal) ने राष्ट्रध्वज फहराने (Hoisting the National Flag) के साथ ही परेड की सलामी ली। इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (CM Naveen Patnaik) उपस्थित रहे। पुलिस बैंड को मिलाकर इस बार कुल 10 कंटिजेंट परेड में भाग लिए थे। इसमें बीएसएफ, सीआरपीएफ, एसओजी, ओएसएएपी, ओड्राफ, फायर, एसएसबी एवं 3 ब्रास बैंड शामिल थे।

इस साल गणतंत्र दिवस के परेड में पहली बार बीएसएफ (Border Security Force) के जवानों ने भाग लिया। कोविड प्रतिबंध के बीच गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। कोविड प्रतिबंध को ध्यान में रखते हुए इस साल लोगों को परेड देखने की अनुमति नहीं दी गई थी। इस साल परेड में भाग लेने वाले सभी सदस्यों का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया था। भुवनेश्वर डीसीपी उमा शंकर दास के नेतृत्व में 5 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। 25 प्लाटून पुलिस फोर्स के साथ 70 वरिष्ठ अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में नियोजित थे। इसके साथ ही गांधी मार्ग को जोड़ने वाले सभी रास्ते को सील कर दिया गया था।

Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस पर प्रतिष्ठित पुलिस पदक के लिए ओडिशा से 22 पुलिस कर्मियों का चयन

73rd Republic Day: मध्‍य प्रदेश के लिए गौरव की बात, यहां की पांच हस्तियों को मिलेगा पद्मश्री पुरस्‍कार

chat bot
आपका साथी