राजधानी में अष्टधातु की दो मूर्तियां बरामद, एक गिरफ्तार

राजधानी भुवनेश्वर के उपनगरीय इलाके से अष्टधातु की 2 मूर्तियां बरामद की गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 09:37 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 09:37 PM (IST)
राजधानी में अष्टधातु की दो मूर्तियां बरामद, एक गिरफ्तार
राजधानी में अष्टधातु की दो मूर्तियां बरामद, एक गिरफ्तार

संसू, भुवनेश्वर: राजधानी भुवनेश्वर के उपनगरीय इलाके से अष्टधातु की 2 मूर्तियां बरामद की गई है। इन मृर्तियों का वजन क्रमश: 18.44 किलोग्राम एवं 12.6 किलोग्राम है और कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये बतायी गई है। राजधानी क्षेत्र के जदूपुर गांव के सैयद दिलनूर उर्फ राजा के घर पर क्राइमब्रांच ने छापेमारी कर ये मूर्तियां बरामद की हैं। क्राइमब्रांच ने राजा के खिलाफ एक मामला दर्ज कर आगे जांच जारी रखी है। पूछताछ में आरोपित राजा ने बताया है कि उसके एक दोस्त ने उसे ये मूर्तियां दी हैं। हालांकि इसके समर्थन में वह कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा सका। क्राइमब्रांच के अनुसार, ये मूर्तियां मंदिर से चुराई गई थी और इन्हें नेपाल के रास्ते बाहर भेजने की योजना थी। उल्लेखनीय है कि अंतरराज्जीय मूर्ति चोरों का गैंग राज्य के कई मंदिरों से मूल्यवान मूर्तियां चोरी कर रहा है। चोरी की गई इन मूर्तियों को तस्करी के जरिए विदेश में ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी