खदान माफिया को सुरक्षा दे रही राज्य सरकार : भाजपा

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद खदान माफिया से जुर्माना वसूली के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Dec 2017 03:00 AM (IST) Updated:Sat, 16 Dec 2017 03:00 AM (IST)
खदान माफिया को सुरक्षा दे रही राज्य सरकार : भाजपा
खदान माफिया को सुरक्षा दे रही राज्य सरकार : भाजपा

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर: सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद खदान माफिया से जुर्माना वसूली के क्षेत्र में राज्य की नवीन पटनायक सरकार के दरियादिली के खिलाफ भाजपा ने गुरुवार को मास्टर कैंटीन के सामने जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने खदान माफिया से पूरा 59 हजार करोड़ रुपये जुर्माना वसूलकर, इस पैसे को किसानों, शिक्षकों को वेतन देने, आंगनबाड़ी, ग्रामरक्षी एवं अन्य कर्मचारियों की मांग को पूरा करने, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल आदि राज्य की जनता की जरूरतों को पूरा करने में खर्च करने की मांग की। भाजपा जिला अध्यक्ष हरेकृष्ण खुंटिया के नेतृत्व में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में नेताओं ने कहा कि इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि स्वच्छ शासक के तौर पर प्रचार करने वाली राज्य की नवीन पटनायक सरकार किस प्रकार से प्रदेशवासियों को ठग रही है, उसका पर्दाफाश हो गया है। ओडिशा खदान भ्रष्टाचार मामले में खदान लीज धारक माफिया को सुरक्षा देने के लिए राज्य सरकार 59 हजार करोड़ रुपये के बदले महज 17 हजार 576 करोड़ रुपये का जुर्माना नोटिस जारी किया है और बाकी की राशि को हड़प कर लिया गया है। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष समीर महांती ने कहा है कि पार्टी आगामी दिनों में इसके खिलाफ जन आंदोलन करेगी। इस प्रदर्शन में पूर्व मंत्री सुरमा पाढ़ी समेत अमीय दाश, संग्राम पाइकराय, विश्वरंजन बड़जेना, उíमला महापात्र, श्रीरंजन मंगराज, सुशांत सावत, अच्यूतानंद रणजीत, अमरेन्द्र गराबड़ु आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी