एमसीएल की दो खदानों में कोयला खनन व परिवहन सेवा ठप

अनुगुल जिला अंतर्गत तालचेर कोयलांचल क्षेत्र स्थित महानदी कोल फील्डस लिमिटेड़ एमसीएल की भरतपुर खदान व जगन्नाथ क्षेत्र की भुवनेश्वरी खदान में रविवार की शाम से कोयला उत्खनन व परिवहन ठप है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Jul 2019 09:52 PM (IST) Updated:Tue, 09 Jul 2019 06:34 AM (IST)
एमसीएल की दो खदानों में कोयला खनन व परिवहन सेवा ठप
एमसीएल की दो खदानों में कोयला खनन व परिवहन सेवा ठप

जासं, भुवनेश्वर : अनुगुल जिला अंतर्गत तालचेर कोयलांचल क्षेत्र स्थित महानदी कोल फील्डस लिमिटेड (एमसीएल) की भरतपुर खदान व जगन्नाथ क्षेत्र की भुवनेश्वरी खदान में रविवार की शाम से कोयला उत्खनन व परिवहन ठप है। बताया जाता है कि कंपनी के कर्मचारी प्रशांत बारिक (डोजर ऑपरेटर) ग्रेड डी को ड्यूटी में अनुपस्थित रहने के कारण 19 अगस्त 2015 को बर्खास्त कर दिया गया था। विगत कुछ दिनों से प्रशांत का इलाज चल रहा था। रविवार को इलाज के दौरान भुवनेश्वर में उनकी मृत्यु हो गई। इसके उपरांत परिजनों ने प्रशांत के शव को भरतपुर क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में रखकर उनकी पत्नी को नौकरी देने की मांग करते हुए खदान में कोयला उत्खनन व परिवहन सेवा को ठप कर दिया। तालचेर के विधायक ब्रज किशोर प्रधान की अगुवाई में शुरू इस आंदोलन की सूचना पाकर एमसीएल जगन्नाथ क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक एमजी ब्रह्मापुरकर, भरतपुर क्षेत्र के मुरारी मिश्रा, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक बिरंचि दास समेत भरतपुर परियोजना के पदाधिकारी एके धल ने मौके पर पहुंचकर प्रशांत के परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर अड़े रहे। आंदोलनकारियों ने लिखित आश्वासन नही देने तक खदान बंद रखने की चेतावनी दी है। इस बंद से एमसीएल को भारी नुकसान होने की बात सामने आयी है।

chat bot
आपका साथी