Watch: साइकिल पर घूम कोरोना संक्रमण के प्रति जागरुक करने में जुटी ओडिशा पुलिस

Coronavirus awareness ओडिशा में साइकिल पर घूम पुलिसकर्मी लोगोंं को जागरुक कर रहे हैं और घरों में रहने की अपील कर रहे हैं।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Sat, 04 Apr 2020 10:36 AM (IST) Updated:Sat, 04 Apr 2020 10:36 AM (IST)
Watch: साइकिल पर घूम कोरोना संक्रमण के प्रति जागरुक करने में जुटी ओडिशा पुलिस
Watch: साइकिल पर घूम कोरोना संक्रमण के प्रति जागरुक करने में जुटी ओडिशा पुलिस

भुवनेश्‍वर, एएनआइ। ओडिशा के गंजाम जिले के सोरदा में पुलिसकर्मी साइकिलों में पर घूम-घूमकर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक कर रहे हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं कि घरों के अंदर रहें, और लॉकडाउन के नियमों का पालन करें जिससे बीमारी को फैलने से रोका जा सके। गौरतलब है कि ओडिशा में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, अब तक यहां 20 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।   

#WATCH Odisha: Police personnel on cycles in Sorada, Ganjam Dist create awareness about Coronavirus and appeal to people to stay indoors and follow lockdown rules, to prevent the spread of the disease. (3.04)

Till now, there are total 20 confirmed cases of #Coronavirus in Odisha pic.twitter.com/UnlUWvWDEq — ANI (@ANI) April 4, 2020

chat bot
आपका साथी