PM Modi In Odisha: ओडिशा दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, करेंगे धुआंधार प्रचार; एक क्लिक में पढ़ें पूरा कार्यक्रम

PM Modi Odisha Visit ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में सभी दलों ने तैयारियां तेज कर दी है। भारतीय जनता पार्टी भी चुनाव की तैयारियों में जुटी है। भाजपा की ओर से खुद प्रधानमंत्री मोदी बागडोर संभाले हुए हैं। वह शुक्रवार को ओडिशा दौरे पर पहुंचे हैं। इस बीच शुक्रवार को भुवनेश्वर में रोड शो किया। शनिवार को तीन जिलों में जनसभा करेंगे।

By Sheshnath Rai Edited By: Shashank Shekhar Publish:Sat, 11 May 2024 09:36 AM (IST) Updated:Sat, 11 May 2024 09:36 AM (IST)
PM Modi In Odisha: ओडिशा दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, करेंगे धुआंधार प्रचार; एक क्लिक में पढ़ें पूरा कार्यक्रम
PM Modi In Odisha: ओडिशा दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, करेंगे धुआंधार प्रचार; एक क्लिक में पढ़ें पूरा कार्यक्रम (फाइल फोटो)

HighLights

  • PM मोदी ने शुक्रवार को भुवनेश्वर में किया रोड शो
  • राजभवन से एयरपोर्ट तक पुलिस छावनी में तब्दील

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। PM Modi In Odisha प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा में तीन जिलों में जनसभा को संबोधित करेंगे। सुबह 9 बजे वह राजभवन से एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे।

राजभवन से एयरपोर्ट तक दोनों तरफ पुलिस छावनी में तब्दील किया गया है। 9.20 बजे भुवनेश्वर एयरपोर्ट से विशेष हेलीकाप्टर के जरिए कंधमाल हेलीपैड पर पहुंचेंगे। यहां से रोड के जरिए 10:30 बजे फुलवाणी कंधमाल स्टेडियम में विशाल जनसभा को संबंधित करेंगे।

पीएम मोदी ने शुक्रवार को किया था रोड शो

इसके बाद प्रधानमंत्री 12.15 बजे बलांगीर पहुंचेंगे। बलांगीर पथर मैदान में विजय संकल्प समावेश को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री बरगढ़ जाएंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।

तीनों जनसभा को लेकर प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कारण इंतजाम किए गए हैं। वहीं, भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। इससे पहले शुक्रवार देर शाम को प्रधानमंत्री ने राजधानी भुवनेश्वर में रोड शो किया, जिसमें लाखों की संख्या में भीड़ जुटी थी।

ये भी पढ़ें- 

PM Modi Road Show: भुवनेश्वर में पीएम मोदी ने किया विशाल रोड शो, जनसमुंद में तब्दील हुआ जनपथ; लोगों की उमड़ी भीड़

PM मोदी के नक्शेकदम पर ओडिशा का 'चायवाला' लड़ेगा विधानसभा चुनाव, इस सीट से दाखिल किया नामांकन

chat bot
आपका साथी