प्लस-2 परीक्षा की तैयारी मे जुटा उच्चशिक्षा परिषद

आगामी प्लस-2 परीक्षा के मद्देनजर उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (बोर्ड) ने तैयारी शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jan 2020 11:41 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jan 2020 06:23 AM (IST)
प्लस-2 परीक्षा की तैयारी मे जुटा उच्चशिक्षा परिषद
प्लस-2 परीक्षा की तैयारी मे जुटा उच्चशिक्षा परिषद

संसू, भुवनेश्वर : आगामी प्लस-2 परीक्षा के मद्देनजर उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (बोर्ड) ने तैयारी शुरू कर दी है। परिषद की ओर से पत्र लिखकर सभी संभावित परीक्षा केंद्रों में सात जनवरी तक सीसीसटीवी कैमरा लगा लेने के लिए निर्देश दिया है। इन सीसीटीवी के लिए इंटरनेट कनेक्शन करने को कहा गया है। परीक्षा हॉल एवं परीक्षा परिचालन हब में लगने वाले सीसीटीवी 24 घंटे चालू रहें, इसके लिए आवश्यक कदम उठाने की हिदायत दी गई है। इसके अलावा बिजली कटने जैसी स्थिति का सामना करने के लिए आवश्यक इंतजाम करने एवं कम से कम 5 घंटे के बैक-अप की सुविधा तैयार रखने का निर्देश कॉलेज अध्यक्षों को दिया गया है। कहा गया है कि सभी परीक्षा केंद्र अपने यहां उपलब्ध सुविधाओं से संबंधित रिपोर्ट परिषद कार्यालय में 10 जनवरी तक जमा करवा दें। ऐसा नहीं करने वाले केंद्रों को सूची से अलग किया जा सकता है। बता दें कि इसबार परीक्षा केंद्रों के प्रश्नपत्र रखा जाने वाला कमरा, परीक्षा हॉल, कैंपस परिसर, क्लास रूप से ऑफिस कार्यालय तक के मार्ग सभी जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का सख्त निर्देश दिया गया है। कहा गया है कि संभावित परीक्षा केंद्रों से जानकारी मिलने के बाद ही परीक्षा केंद्रों की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

chat bot
आपका साथी