आज नहीं चलेगी पलासा-विशाखापट्टनम पैसेंजर

वाल्टेयर डिविजन के पलासा-विशाखापट्टनम मेन लाइन अंतर्गत विजयनगरम से नेल्लिमार्ला के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 May 2017 02:46 AM (IST) Updated:Thu, 25 May 2017 02:46 AM (IST)
आज नहीं चलेगी पलासा-विशाखापट्टनम पैसेंजर
आज नहीं चलेगी पलासा-विशाखापट्टनम पैसेंजर

भुवनेश्वर : वाल्टेयर डिविजन के पलासा-विशाखापट्टनम मेन लाइन अंतर्गत विजयनगरम से नेल्लिमार्ला के बीच लिमिटेड हाइट सब-वे निर्माण के कारण 25 मई को पलासा-विशाखापट्टनम-पलासा पैसेंजर रद रहेगी। इसके अलावा कुछ अन्य ट्रेनों के समय में भी परिवर्तन किया गया है। 12839 हावड़ा-चेन्नई सेंट्रल मेल 24 मई को 23:45 बजे के बजाय 25 मई की रात पौने एक बजे रवाना होगी। 12868 पांडिचेरी-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 मई को 12:30 के बजाय 15:30 बजे पांडिचेरी से छूटेगी। 18463 भुवनेश्वर-बेंगलुरू प्रशांति एक्सप्रेस 25 मई को 5:30 के बजाय 7:15 बजे छूटेगी। 12254 भागलपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 24 मई को 13:30 के स्थान पर 14:30 बजे भागलपुर से रवाना होगी। 12660 शालीमार-नागरकोविल साप्ताहिक एक्सप्रेस 24 मई को 23:95 बजे के बजाय 25 मई की रात 12 बजकर पांच बजे छूटेगी।

chat bot
आपका साथी