मा की पिटाई करने वाला बेटा गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : मा की ममता का कोई मोल नहीं है, लाख कष्ट सहते हुए भी मा अपने बच्

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 03:07 AM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 03:07 AM (IST)
मा की पिटाई करने वाला बेटा गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : मा की ममता का कोई मोल नहीं है, लाख कष्ट सहते हुए भी मा अपने बच्चे को कष्ट में नहीं देख सकती है। लेकिन बेटा मा की करनी को क्षणमात्र में भूल जाता है और वही मा उसके लिए बोझ बन जाती है। इस तरह की एक घटना राजधानी भुवनेश्वर में सामने आयी है। बेटे के अत्याचार से तंग आकर मा को पुलिस की मदद लेनी पड़ी है। जानकारी के मुताबिक पारिवारिक कलह को केंद्र कर एक युवक ने अपनी मा को पीट- पीटकर लहूलुहान कर दिया। इस संबंध में मंगलवार को चंद्रशेखरपुर थाने में पीड़ित मा द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर कोर्ट चालान कर दिया। मा रूक्मिणी पंडा की शिकायत के मुताबिक उसका बेटा मनोज कुमार पंडा (35) बार- बार जमीन को लेकर मानसिक एवं शारीरिक कष्ट देता था। दिन- प्रतिदिन लगातार उसका अत्याचार बढ़ने के बाद हमने थाने में शिकायत की। पुलिस शिकायत के आधार पर पटिया तलसाही पहुंची और मनोज को गिरफ्तार कर कोर्ट चालान कर दिया।

chat bot
आपका साथी