सूरत जाने से पहले भाजपा को घेर गए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक 17 दिसंबर को सूरत में प्रवासी ओड़िया महोत्सव में भाग लेकर सात लाख ओड़ियावासियों को संबोधित करेंगे।

By Edited By: Publish:Mon, 17 Dec 2018 08:53 AM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2018 08:53 AM (IST)
सूरत जाने से पहले भाजपा को घेर गए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक
सूरत जाने से पहले भाजपा को घेर गए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक

भुवनेश्वर, जेएनएन। आम चुनाव-2019 को कुछ ही महीने शेष बचे हैं। ऐसे में गुजरात के सूरत जाने से पहले मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राजनीतिक चाल चल दी है। 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सूरत में प्रवासी ओड़िया महोत्सव में भाग लेकर सात लाख ओड़ियावासियों को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह प्रवासी ओड़िया लोगों के लिए कुछ घोषणा भी कर सकते हैं।

हालांकि इससे पहले ही मुख्यमंत्री ने सियासी चाल चलते हुए केंद्र व गुजरात सरकार के समक्ष मांग रखकर नवीन ने एक तीर से दो शिकार करने का प्रयास किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, नवीन पटनायक ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल, जहाजरानी मंत्री सुरेश प्रभु, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को अलग-अलग पत्र लिखकर ओड़ियावासियों की सुविधा के लिए विभिन्न कदम उठाने को अनुरोध किया है।

मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री गोयल से बरहमपुर-सूरत के बीच दैनिक दो ट्रेन चलाने एवं सूरत-भुवनेश्वर के बीच हवाई सेवा शुरू करने को केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु को अनुरोध किया है। गुजरात के मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में नवीन पटनायक ने एक कम्यूनिटी सेंटर स्थापित करने के लिए सूरत शहर में 1 एकड़ जमीन मुहैया करने का आग्रह किया है। यह कम्यूनिटी सेंटर स्थापित होने से गुजरात एवं ओडिशा के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान होने की बात मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में उल्लेख किया है।

बता दें कि सूरत में सोमवार को आयोजित प्रवासी ओड़िया महोत्सव में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के शिरकत करने को लेकर गंजाम जिला के बीजद विधायक पहले ही वहां पहुंच गए हैं और मुख्यमंत्री के दौरे को सफल बनाने की मुहिम में लगे हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के अचानक गुजरात में रहने वाले 7 लाख ओड़ियावासियों के प्रति उमड़े प्रेम को राजनीतिक विश्लेषक आसानी से हजम नहीं कर पा रहे हैं और इसे राजनीति से जोड़कर देख रहे हैं। शिवसेना व एनसीपी ने भी किया महिला आरक्षण का समर्थन इधर, बीजू जनता दल प्रमुख सह मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा उठाए गए महिलाओं को 33 फीसद आरक्षण मुद्दे को समर्थन मिलने का सिलसिला जारी है।

जनता दल यूनाइटेड, अकाली दल, कांग्रेस के बाद अब एनसीपी और शिवसेना ने भी नवीन के प्रस्ताव को अपना समर्थन दिया है। बीजद में शामिल आइपीएस अरूप पटनायक, मंत्री बद्रीनारायण पात्र के साथ गए बीजद प्रतिनिधिमंडल ने मुंबई में शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत से मिलकर उन्हें नवीन पटनायक की मंशा से अवगत कराया। शिवसेना की ओर से नवीन पटनायक द्वारा उठाए गए महिला आरक्षण मुद्दे का समर्थन किया गया है। शिवसेना के साथ ही शरद पवार की पार्टी, एनसीपी ने भी मुख्यमंत्री के प्रस्ताव पर समर्थन जताया है। इस दौरान बीजद नेताओं ने दोनों दलों के नेताओं को मुख्यमंत्री द्वारा लिखा गया पत्र भी सौंपा। महिलाओं को संसद और विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण के मुद्दे को बड़े पैमाने पर समर्थन मिलता हुआ दिख रहा है।

chat bot
आपका साथी