ओडिशा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: पहले दिन 8772 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

Odisha Panchayati Election 2022 ओडिशा में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायतीराज चुनाव के लिए वार्ड सदस्य पद के लिए 7116 सरपंच पद के लिए 1122 पंचायत समिति सदस्य के लिए 512 जिला परिषद सदस्य के लिए 22 उम्मीदवारों ने पहले दिन नामांकन किया है।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Tue, 18 Jan 2022 07:19 AM (IST) Updated:Tue, 18 Jan 2022 07:19 AM (IST)
ओडिशा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: पहले दिन 8772 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन
ओडिशा में त्रिस्तरीय पंचायतीराज चुनाव के लिए पहले दिन 8772 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। ओडिशा में त्रिस्तरीय पंचायतीराज चुनाव (Three Tier Panchayati Election Odisha) के लिए नामांकन (Nomination) दाखिल करने की प्रक्रिया के पहले दिन सोमवार को 8772 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। राज्य चुनाव आयोग (Election commission) द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार, वार्ड सदस्य पदों के चुनाव के लिए 7116 उम्मीदवारों ने नामांकन किया हैं जबकि 1122 ने सरपंच पद के लिए इसी प्रकार पंचायत समिति सदस्य (Panchayat Samiti Member) के लिए 512 एवं जिला परिषद सदस्य पद के लिए 22 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किये हैं।

राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, उम्मीदवार 21 जनवरी तक सरपंच, समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य पदों के लिए अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। 22 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 25 जनवरी को नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख है। इसी दिन उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी।

ओडिशा में पांच चरणों में 16, 18, 20, 22 और 24 फरवरी को पंचायत चुनाव होंगे। मतगणना और परिणामों की घोषणा 26, 27 और 28 फरवरी को ब्लॉक स्तर पर की जाएगी। राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कुल 91,913 वार्ड सदस्य, 6793 समिति सदस्य, 6794 सरपंच और 853 जिला परिषद सदस्य पद के लिए चुनाव होने वाले हैं।

गौरतलब है कि मंगलवार ए​वं बुधवार को अधिक संख्या में उम्मीदवारों के नामांकन करने की उम्मीद है। कोविड प्रतिबंध के कारण केवल उम्मीदवार एवं उनके साथ दो समर्थक ही नामांकन दाखिल करने के लिए जा रहे हैं। किसी भी प्रकार की रैली निकालने की अनुमति नहीं दी गई है।

chat bot
आपका साथी