Coronavirus Vaccine: को-वैक्सीन के तीसरे चरण का मानव परीक्षण जल्द, 2 हजार स्वयंसेवी को लगाया जाएगा टीका

ओडिशा में को-वैक्सीन के तीसरे चरण का मानव परीक्षण जल्द ही किया जाएगा। 25 साल से अधिक आयु के 2 हजार स्वयंसेवी को यह टीका लगाया जाएगा। इस वैक्‍सीन को भारत बायोटेक एवं इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने संयुक्त रूप से तैयार किया है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 09:07 AM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 09:07 AM (IST)
Coronavirus Vaccine: को-वैक्सीन के तीसरे चरण का मानव परीक्षण जल्द, 2 हजार स्वयंसेवी को लगाया जाएगा टीका
ओडिशा में को-वैक्सीन के तीसरे चरण का मानव परीक्षण जल्द

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। कोरोना की लड़ाई में देश के सफलतम राज्यों में से एक है ओडिशा। अब ओडिशा में बहुत जल्द को-वैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण किया जाएगा। ओडिशा के इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस एण्ड सम अस्पताल में यह परीक्षण किया जाएगा। इसके साथ ही देश के 21 संस्थानों में भी यह परीक्षा किया जाएगा, जिसमें देश के 25 हजार से अधिक स्वयंसेवी शामिल होंगे।

ओडिशा से एकमात्र अस्पताल के तौर पर सम अस्पताल को इसकी अनुमति मिली है। ओडिशा में 18 साल से अधिक आयु के दो हजार स्वयंसेवियों को यह को वैक्सीन टीका लगाया जाएगा। इस स्वदेशी टीका को भारत बायोटेक एवं इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च ने संयुक्त रूप से तैयार किया है। इस टीका के तीसरे चरण में मानव परीक्षण के लिए डीसीजीआई की तरफ से अनुमति मिली है। इससे पहले दो चरण का मानव परीक्षण प्रक्रिया सफलता के साथ सम्पन्न हो गई है। इसका अब तीसरे चरण का परीक्षण होगा। इसी परीक्षण के बाद यह स्पष्ट होगा कि इस टीका से कोरोना ठीक हो रहा है या नहीं, यह जानकारी ओडिशा के सम अस्पताल के कम्यूनिटी मेडिसीन विभाग के प्रोफेसर तथा क्लिनिकल ट्रायल मुख्य इ.वेंकट राव ने दी है।

chat bot
आपका साथी