ओडिशा विधानसभा का शीतकालीन अधिवेशन कल से

ओडिशा विधानसभा का शीतकालीन अधिवेशन आगामी 13 नवंबर से शुरू हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Nov 2019 03:53 PM (IST) Updated:Mon, 11 Nov 2019 03:53 PM (IST)
ओडिशा विधानसभा का शीतकालीन अधिवेशन कल से
ओडिशा विधानसभा का शीतकालीन अधिवेशन कल से

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : ओडिशा विधानसभा का शीतकालीन अधिवेशन आगामी 13 नवंबर से शुरू हो रहा है। सदन में पहले ही दिन वित्त वर्ष 2019-20 के लिए अतिरिक्त बजट पेश किया जाएगा। आगामी 19 दिसंबर तक चलने वाले विधानसभा के इस सत्र में कुल 30 कार्य दिवस रखे गए हैं। इस संबंध में संसदीय व्यापार मंत्री विक्रम केशरी आरुख ने सोमवार को जानकारी देते हुए सदन की कार्यवाही को शांतिपूर्ण ढंग से चलाने के लिए विपक्षी दलों से सहयोग करने का अनुरोध किया है। वहीं सदन में सरकार को घेरने के लिए भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई है, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की गई है।

भाजपा नारी सुरक्षा, पीएम आवास में धांधली पर घेरेगी : विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर भाजपा विधायक दल की बैठक हुई। इसमें सदन में नारी सुरक्षा मुद्दे को प्रमुखता से उठाने का निर्णय लिया गया। सदन में स्मितारानी हत्या मामले की चर्चा करने के लिए भाजपा की तरफ से मांग की जाएगी। इसके साथ ही चक्रवात फणि, बुलबुल, प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली जैसे कई सवाल उठाए जाएंगे। हालांकि बैठक में सभी विधायकों की उपस्थिति नहीं होने से 13 नवंबर को एक बार फिर विधायक दल की बैठक की जाएगी जिसमें क्या-क्या मुद्दे सदन में उठाए जाएंगे उस पर अंतिम निर्णय लिए जाने की जानकारी भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक मोहन माझी ने दी है।

chat bot
आपका साथी